परीक्षा के दिनों में अपनाएं ये उपाय, मिलेगी सफलता

Sunday, Nov 27, 2016 - 02:29 PM (IST)

परीक्षा के नाम से हर कोई घबरा जाता है। कई विद्यार्थी परीक्षा के दिनों में अधिक मेहनत करते हैं लेकिन परीक्षा दौरान उन्हें सब भूल जाता है। जिसके कारण उनका परिणाम अच्छा नहीं आता। यदि अध्यनन कक्ष में कुछ ज्योतिष उपाय किए जाएं तो सरलता से सफलता मिल सकती है। 

 

* स्टडी रूम में अध्यनन साम्रगी अच्छे ढंग से रखें। कोई भी कॉपी, पेन अौर किताब खुली न पड़ी हो। 

 

* अध्यनन कक्ष का फर्नीचर टूटा हुआ नहीं होना चाहिए। अध्यनन कक्ष की नियमित सफाई करनी चाहिए। किताबों पर धूल-मिट्टी नहीं जमनी चाहिए। इससे नकारात्मक ऊर्जा का आगमन होता है अौर विद्यार्थियों का मन पढ़ाई में नहीं लगता। 

 

* स्टडी टेबल पर भोजन न करें। यदि भोजन करना भी हो तो किताबों को ढककर रखें। भोजन उपरांत बर्तनों को उनके उचित स्थान पर रख दें। 

 

* ब्रह्म मुहूर्त में उठकर अध्यनन करने को सबसे उत्तम समय माना जाता है। इस समय में पढ़ाई करने से शीघ्र याद होता है इसलिए विद्यार्थियों को सुबह उठकर पढ़ने का नियम बनाना चाहिए। 

 

* अध्यनन करते समय विद्यार्थी का मुंह ईशान कोण अर्थात उत्तर-पूर्व दिशा की अोर होना चाहिए। इसके साथ ही स्टडी रूम में विद्यार्थी अध्यनन करते समय जूते अौर जुराबे न पहनें।

 

* कुशाग्र बुद्धि के लिए विद्यार्थियों को बृहस्पतिवार के दिन इमली के ताजे पत्ते किताबों में रखने चाहिए। 

 

* विद्यार्थी अौर अध्यनन करने वाला अपने पास मोरपंख रखे तो स्कूल या कॉलेज में उसका सम्मान बढ़ता है। 

 

* कुछ विद्यार्थियों को परीक्षा के समय प्रश्न भूल जाते हैं। ऐसे विद्यार्थी परीक्षा के समय थोड़ी कपूर अौर फिटकरी अपने पास रखें। इससे नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है अौर मानसिक मजबूती मिलती है। 

 

* परीक्षा में सफलता प्राप्ति के लिए विद्यार्थी को बृहस्पतिवार के दिन नियम से गाय को पीले पेड़े खिलाने चाहिए। 

 

* परीक्षा में जाने से पहले कुछ मीठा खासकर दही अौर चीनी के साथ तुलसी के पत्ते खाकर जाएं। सफलता अवश्य मिलेगी। 

 

* सिर अौर गर्दन के मध्य पीछे की अोर मेडुला नाड़ी होती है। जिसका संबंध बुद्धि से होता है। इस नाड़ी पर प्रतिदिन अंगुली से 2-3 मिनट मालिश करने से एकाग्रता में बढ़ौतरी होती है। 

Advertising