मंत्र जाप: राह में बाधा उत्पन्न करने वाले होंगे कमजोर, सफलता के योग बनेंगे

Wednesday, Nov 30, 2016 - 01:09 PM (IST)

बहुत से पारंपरिक, आंचलिक एवं लाल किताब के उपाय हैं जिनके उपयोग से हम दैनिक जन जीवन में विशेषत: मुकद्दमेबाजी में अपना पक्ष सुदृढ़ कर विजय श्री प्राप्त कर सकते हैं।

दक्षिणामुखी हो लाल वस्त्र पहन, मूंगे की माला से 3 माला रोज करें।

मंत्र : क्रीं क्रीं क्रीं हीं हीं हूं हूं दक्षिणे कालिके
क्रीं क्रीं हीं हीं हूं हूं सवाहा  !!

या पूर्वामुखी बैठ,लाल वस्त्र पहन 21 माला 7 दिन करें।
मंत्र : शूलेन पाहि नो देवि पाहिखड्गेन चाम्बिके !
घण्टा स्वनेन न: पाहि चापज्यानि: स्वनेन च!!

या यह प्रयोग भी कर सकते हैं: 
दक्षिणामुख हो,लाल वस्त्र पहन,3 माला रोज करें।
मंत्र: ओम् क्लीं ऐं वज्र वैरोचनीये विजयसिद्धि शत्रुनाशाय फट्!!

* चाहें तो यह मंत्र भी कर लें : 
मूंगे की माला से लाल वस्त्र पहन, एक माला करें : 
ओम् ऐं हीं क्लीं चामुण्डायै विच्चै !!


इसके अतिरिक्त ये प्रयोग भी विजय दिलाने में सहायक रहते हैं-

* मुकद्दमे में जाते समय बिल्ली की असली कोर भी साथ रखने से लाभ होता है।

* इस मंत्र को भोजपत्र पर लिखें, 41 दिन इस का जाप करें,पीले कपड़ेे में बांध कर ऊपर वाली जेब में रखें -ओम हृीं बगलामुखी सर्वदुष्टानां वाचं मुखं पदं सतम्भय जिहवा कीलय बुद्धि नाशय हृीं ओम नम:

* अपने वजन का दसवां भाग बादाम चलते पानी में डालें- शनिवार।

* आम के वृक्ष के नीचे अद्र्धरात्रि के समय 7 शनिवार नारियल दबाएं।

* बेरी की जड़ + 7 लघु नारियल, सवा किलो चावल, सफेद कपड़े में बांध कर 7 शुक्रवार बहाएं।

* अपने भार के बराबर कच्चे कोयले चलते जल में शनिवार प्रवाहित करें।

* लाल या केसरिया रुमाल जेब में रख कर जाएं।

* अपने पर्स में इनमें से कोई एक चीज रख कर अदालत जाएं- हल्दी की गांठ, काले चने।

* दाने या लाल रिबन से बंधे 3 दालचीनी के साबुत टुकड़े।

* यदि मुकद्दमे की आशंका हो तो जेब में लोहे की नाल रखें।

* स्टील का छल्ला बाएं हाथ की सबसे छोटी उंगली में बुधवार को पहनें!

* अपने भार के बराबर या 12 किलो कच्चा कोयला,शनिवार चलते जल में डालें ।

* सफेद गुंजा के 11 दाने जेब में रख कर जाएं। 

* बगला मुखी का पाठ करवाएं। 

* आक के रस में, हल्दी, चंदन, कुमकुम और केसर का मिश्रण बनाएं। कोर्ट जाते समय इसका तिलक लगा कर जाएं। 


उपरोक्त उपाय अनुभूत हैं परंतु हमेशा एक सुयोग्य विशेषज्ञ ज्योतिषी की सलाह अवश्य लें ।

Advertising