ग्रहों का हेरफेर करवाता है Transfer

Tuesday, Apr 16, 2019 - 11:37 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)

नौकरी करने वाले कभी भी अपना स्थाई बसेरा नहीं बना पाते क्योंकि उनका एक शहर से दूसरे शहर ट्रांसफर होता रहता है। सरकारी कर्मचारी तो बदली के लिए हमेशा तैयार रहते हैं साथ ही उन्हें ये चिंता भी लगी रहती है की अनुकूल बदली होगी या प्रतिकूल ?  ज्योतिष की दृष्टि से देखें तो बदली के योग व्यक्ति की जन्म कुंडली पर निर्भर करते हैं, आईए जानें ट्रांसफर के प्रमुख योग

लग्नेश यदि षष्ठ, अष्टम अथवा द्वादश भाव में हो तो अपनी दशा-अंतर्दशा में स्थानांतरण करवाता है।

दशमेश यदि षष्ठ, अष्टम अथवा द्वादश भाव में हो तो अपनी दशा-अंतर्दशा में स्थानांतरण करवाने में समर्थ होता है। 

शुक्र का मीन में गोचर, 6 राशियों की बदलेगी किस्मत (VIDEO)

दशम भाव स्थित अशुभ ग्रह अपनी दशा-अंतर्दशा में ट्रांसफर करवाते हैं।

चतुर्थ भाव निवास स्थान भी होता है। अत: चतुर्थेश का पीड़ित होना स्थान परिवर्तन का सूचक है।

चतुर्थ भाव में स्थित अशुभ ग्रह अपनी दशा-अंतर्दशा में दूर स्थान पर ट्रांसफर करवाने में सक्षम होते हैं।

यदि सूर्य दशम भाव अथवा दशमेश को युति अथवा दृष्टि से प्रभावित करे तथा सूर्य शत्रु राशि, बीच राशि आदि में स्थित होकर पीड़ित हो तो अपनी दशा-अंतर्दशा में प्रतिकूल स्थानांतरण करवाता है।

अष्टमेश अथवा तृतीयेश अपनी दशा-अंतर्दशा में दूर स्थान का स्थानांतरण करवाते हैं।

Niyati Bhandari

Advertising