प्रतापगढ़ के इस मंदिर में 900 सालों से हो रही है खंडित प्रतिमा की पूजा

Saturday, Sep 26, 2020 - 05:36 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
सनातन धर्म में होने वाली पूजा आदि से जुड़ी बहुत से बातें शास्त्रों में बताई गई हैं।उन्हीं में से एक नियम ये भी बताया जाता है कि खंडित प्रतिमाओं की न तो पूजा करनी चाहिए और न ही उन्हें घर या मंदिर में रखना चाहिए, इसका धार्मिक और वास्तु के लिहाज़ से अच्छा प्रभाव नहीं माना जाता। तो वहीं हमारे देश में ऐसे भी बहुत से नंदिर हैं, जहां कुछ ऐसा देखने सुनने को मिलता है जहां जाकर ये बातें गलतभी लग सकती है। यहां हमारे मतलब न तो किसी मान्यका का साथ देने से न ही उसके विरुद्ध जाने से है। बल्कि यहां हम आपको केवल एक ऐसे मंदिर के बारे में बताने वाले हैं जहां लगभग 900 सालों से खंडित प्रतिमाओं की पूजा की जा रही है। जी हां, आपको बता दें ये मंदिर उत्तरप्रदेश में स्थित एक ऐसे मंदिर के दर्शन करवाएंगे जहां पर खंडित मूर्तियों की 900 साल से पूजा की जा रही है।  बता दें कि राजधानी से 170 किमी दूर प्रतापगढ़ के गोंडे गांव में बने अष्टभुजा धाम मंदिर की मूर्तियों के सिर औरंगजेब ने कटवा दिए थे। शीर्ष खंडित ये मूर्तियां आज भी उसी स्थिति में इस मंदिर में संरक्षित की गई हैं।  इस मंदिर से जुड़ी कई ऐसी ख़ास बातें जो शायद आजतक किसी को न पता होगी। 

पुरातत्व सर्वे ऑफ इंडिया के रिकॉर्ड्स की मानें तो मुगल शासक औरंगजेब ने 1699 ई. में हिन्दू मंदिरों को तोड़ने का आदेश दिया था। उस समय इस मंदिर को बचाने के लिए यहां के पुजारी ने इसका मुख्य द्वार मस्जिद के आकार में बनवा दिया था, जिससे भ्रम पैदा हो और ये मंदिर टूटने से बच जाए और शायद ऐसा होने भी वाला था। क्योंकि मस्जिद का दरवाज़ा देखकर सभी सेनापति वहां से निकल गए थे। लेकिन एक सेनापति की नज़र मंदिर में टंगे घंटे पर पड़ गई। और उसे शक हो गया, फिर उसने अपने सैनिकों को मंदिर के अंदर जाने के लिए कहा और यहां स्थापित सभी मूर्तियों के सिर काट दिए गए। आज भी इस मंदिर की मूर्तियां वैसी ही अवस्था में देखने को मिलती हैं। 

इसके अलावा ऐसा भी कहा जाता है कि मंदिर में आठ हाथों वाली अष्टभुजा देवी की मूर्ति थी। गांव वाले बताते हैं कि वो प्राचीन प्रतिमा 15 साल पहले वह चोरी हो गई। इसके बाद सामूहिक सहयोग से ग्रामीणों ने यहां अष्टभुजा देवी की पत्थर की मूर्ति स्थापित करवाई। आपको बता दें कि प्रतापगढ़ का अस्तित्व रामायण और महाभारत जैसे ग्रन्थ काल जितना पुराना है। ऐसा माना जाता है कि भगवान राम इस जगह पर आये थे और उन्होंने बेला भवानी मंदिर में पूजा की थी। महाभारतमें भयहरण नाथ मंदिर का भी वर्णन आता जो यहीं है। पौराणिक कथा के अनुसार भीम नेबकासुर नाम के दानव का वध कर इस मंदिर में शिवलिंग की स्थापना की थी। यहां बहने वाली साईं नदी को हिन्दू श्रद्धालुओं द्वारा पवित्र माना जाता है और वे यहां आकर इसके पवित्र जल में डुबकी लगा कर पुण्य कमाते हैं।

तो वहीं अगर मंदिर के प्राचीन होने की बात की जाए तो अष्टभुजा नामक इस धाम की दीवारों, नक्काशियां और विभिन्न प्रकार की आकृतियों को देखने के बाद इतिहासकार और पुरातत्वविद इसे 11वीं शताब्दी का बना हुआ मानते हैं। कहते हैं कि इस मंदिर का निर्माण सोमवंशी क्षत्रिय घराने के राजा ने करवाया था। मंदिर के गेट पर बनीं आकृतियां मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध खजुराहो मंदिर से काफी मिलती-जुलती हैं। इसके अलावा मंदिर के मेन गेट पर एक विशेष भाषा में कुछ लिखा है। यह कौन-सी भाषा है, यह समझने में कई पुरातत्वविद और इतिहासकार फेल हो चुके हैं।  कुछ इतिहासकार इसे ब्राह्मी लिपि बताते हैं तो कुछ उससे भी पुरानी भाषा का, लेकिन यहां क्या लिखा है, यह अब तक कोई नहीं समझ सका है।  मंदिर के पुजारियों के मुताबिक मंदिर के जीर्णोद्धार में ग्रामीण काफी मदद करते हैं, लेकिन इस ऐतहासिक धरोहर को बचने के लिए प्रशासनिक मदद बहुत जरूरी है।

 

Jyoti

Advertising