Ashadha Masik Shivratri: टेंशन फ्री रहना चाहते हैं तो मासिक शिवरात्रि पर करें ये अचूक उपाय

Friday, Jun 16, 2023 - 07:28 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Ashadha Masik Shivratri: आज 16 जून 2023 शुक्रवार के दिन आषाढ़ माह की कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली त्रयोदशी तिथि पर मासिक शिवरात्रि का त्यौहार मनाया जाएगा। पंचांग के अनुसार आषाढ़ माह के त्रयोदशी तिथि का आरंभ 15 जून 2023 की सुबह 08:32 मिनट पर हो चुका है और इसका समापन 16 जून 2023 की सुबह 08:39 मिनट पर होगा। कहा जाता है इस दिन माता पार्वती और भगवान शिव का विवाह हुआ था। आज के दिन शिव शंभु और माता पार्वती की पूजा करने से अखंड सौभाग्यवती होने का आशीर्वाद प्राप्त होता है और मनचाही मनोकामना पूर्ण हो जाती हैं। ऐसे शुभ दिन पर महादेव के कुछ खास और आसान उपाय करने से बिजनेस से लेकर दाम्पत्य जीवन तक की सारी परेशानियां दूर हो जाती हैं। तो आइए जानते हैं, भगवान शिव के इस प्रिय दिन पर कौन से उपाय करना शुभ माना जाता है।

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

Some special measures of monthly Shivratri मासिक शिवरात्रि के कुछ खास उपाय
शिवपुराण के अनुसार मिश्री के उपाय को करने से हर तरह के रोग दूर हो जाते हैं। अगर आपके घर का कोई सदस्य या रिश्तेदार बहुत बीमार है तो उसे मिश्री या चीनी से बने शिवलिंग की पूजा करनी चाहिए। मिश्री से बने शिवलिंग की पूजा करने से हर तरह के रोग दूर हो जाते हैं और इसके साथ भगवान शिव भी बहुत जल्द प्रसन्न होते हैं। पूजा के दौरान महामृत्युंजय मंत्र का जाप अवश्य करें।

महामृत्युंजय मंत्र- ॐ हौं जूं सः ॐ भूर्भुवः स्वः ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय मामृतात् ॐ स्वः भुवः भूः ॐ सः जूं हौं ॐ

परिवार की सुख-समृद्धि को बरकरार रखने के लिए भगवान शिव को दही में थोड़ा सा शहद डालकर भोग लगाएं और हाथ जोड़ कर परिवार में खुशियों को बनाए रखने की कामना करें।

अगर कोई मानसिक परेशानी बहुत दिनों से तंग कर रही है तो उससे मुक्ति पाने के लिए एक मुट्ठी चावल लें और भगवान शिव के मंदिर में जाकर चढ़ाएं। इस उपाय को करने से जल्द ही समस्याओं से छुटकारा मिलता है।

धन से जुड़ी कोई परेशानी तंग कर रही है तो पानी में थोड़ा सा गंगा जल और एक चुटकी काले तिल मिलाएं और शिवलिंग पर अर्पित करें। ऐसा करने से व्यक्ति का घर धन-धान्य से भरा रहता है।

अगर कर्ज से मुक्ति पाना चाहते हैं या फिर किसी के पास धन अटका हुआ है तो शिव मंदिर में सवा किलो चावल दान करें और मिश्री का भोग लगाएं।

कोई भी ऐसा काम नहीं है जो भगवान शिव की अराधना से पूरा न हो। अगर आपकी भी कोई ऐसी इच्छा है तो आज भगवान शिव के इस प्रिय दिन पर उनके मंत्रों का जाप करना चाहिए। ऐसा करने से देवों के देव महादेव सारे मनोरथों को पूरा कर देते हैं।

Shiv ji mantra शिव जी मंत्र:
 ॐ नम: शिवाय
ओम तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि तन्नो रुद्र: प्रचोदयात।
ॐ पार्वतीपतये नमः


 

Niyati Bhandari

Advertising