Arulmigu Mariamman Temple: स्टालिन ने मंदिर को सौंपा 10 करोड़ रुपए का स्वर्ण बॉन्ड

Thursday, Jun 16, 2022 - 08:35 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

चेन्नई (एजैंसी) : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने बुधवार को विरुधुनगर जिले के इरुक्कनकुडी में अरुलमिगु मरियम्मन मंदिर के अधिकारियों को स्वर्ण मुद्रीकरण योजना के तहत 10 करोड़ रुपए का स्वर्ण बॉन्ड सौंपा। स्वर्ण मुद्रीकरण योजना का उद्देश्य मंदिरों का राजस्व बढ़ाना है। अरुलमिगु मरिअम्मन मंदिर के अप्रयुक्त सोने के गहने जिन्हें सोने की छड़ों में बदल दिया गया था, हाल ही में भारतीय स्टेट बैंक के पास जमा किए गए थे। इस दौरान राज्य सरकार में मंत्री पी के शेखर बाबू की मौजूदगी में स्वर्ण जमा प्रमाणपत्र पर्यटन एवं हिंदू धार्मिक और धर्मार्थ बंदोबस्ती विभाग के प्रमुख सचिव बी चंद्र मोहन को सौंपा गया।

इस अवसर पर अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। पिछले साल अक्टूबर में राज्य सरकार द्वारा स्वर्ण मुद्रीकरण योजना को फिर से शुरू करने के बाद, इरुक्कनकुडी के अरुलमिगु मरिअम्मन मंदिर को स्वर्ण बॉन्ड दिया गया है।
 

Niyati Bhandari

Advertising