पर्व, दिवस तथा त्यौहार (26 जुलाई से 1 अगस्त 2015 तक )

Sunday, Jul 26, 2015 - 12:46 PM (IST)

पर्व, दिवस तथा त्यौहार : 26 जुलाई मेला मिंजर (चम्बा), प्रारंभ, 27 जुलाई हरिशयनी (देवशयनी) एकादशी व्रत, श्री विष्णु शयनोत्सव, चातुर्मास्य व्रत नियमादि प्रारंभ, मेला हरि प्रयाग (जम्मू-कश्मीर), 29 जुलाई प्रदोष व्रत, 30 जुलार्ई श्री सत्य नारायण व्रत, कोकिला व्रत, श्री शिव शयनोत्सव, मेला ज्वाला मुखी (कश्मीर), 31 जुलाई आषाढ़ी  पूर्णिमा , गुरु पूर्णिमा , गुरु पूजा, व्यास पूजा, महर्षि वेद व्यास जयंती, मेला गुरु पूर्णिमा (नदी पार आश्रम, कुराली), मेला रुद्र गंगा (डोडा), तेरा पंथ स्थापना दिवस (जैन), चातुर्मास्य व्रत नियमादि प्रारंभ (जैन), मेला गोवर्धन (मथुरा, उत्तर प्रदेश), शहीद ऊधम सिंह बलिदान दिवस, 1 अगस्त श्रावण कृष्ण पक्षारंभ, अशून्य शयन व्रत, लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक पुण्य तिथि ।

Advertising