भविष्य में होनी वाली शुभ और अशुभ घटनाओं की सूचना देते हैं एेसे सपने

Sunday, Jul 26, 2015 - 12:42 PM (IST)

सपने आपके भविष्य का आईना हो सकते हैं बशर्तें आप उनके संदेशों को पढ़ना जानते हों । आपके सपने जहां आपके व्यक्तित्व के गुणों की बाबत आपको विभिन्न प्रतीकों के माध्यम से संदेश देते हैं, वहीं वे आपको पूर्व चेतावनी भी देते हैं । यही नहीं, कुछ सपने आपको भविष्य के बारे में भी सूचना देते हैं । तो आइए हम जानें सपनों के बारे में ।

- सपने में यदि कोई व्यक्ति अपने आपको तूफानी मौसम में नाव या समुद्री जहाज पर बैठा देखे तो उसे दुर्भाग्य का सामना करना पड़ता है । यदि वह अपने आपको जहाज से गिरता देखे तो उसे व्यापार में घाटा होगा ।

- यदि सपने में कोई लड़की अपने आपको मूल्यवान भेंट प्राप्त करते हुए देखे तो उसे पूर्ण दांपत्य सुख मिलता है ।

- यदि कोई लड़की सपने में अपने आपको मेले या नुमाइश में देखे तो उसे विनोदप्रिय व दृढ़ सिद्धांतों वाला पति प्राप्त होगा ।

- यदि किसी व्यक्ति को सपने में कढ़ाई किए हुए वस्त्र दिखाई दें तो समझना चाहिए कि उसे समझदार व मितव्ययी पत्नी प्राप्त होगी ।

- सपने में रसभरे फल खाना अत्यंत शुभ होता है । सपने में बच्चे को पालते देखना भविष्य में पारिवारिक सुख का द्योतक है ।

- सपने में खिलौना या खिलौने देखने से संतान सुख प्राप्त होता है ।

- सपने में अगर किसी व्यक्ति को अपना हंसता हुआ या मुस्कुराता चेहरा दिखाई दे तो उसे हर्षोल्लास प्राप्त होता है । यदि चेहरा पीला, रक्तहीन और मुरझाया हुआ दिखाई दे तो समझना चाहिए कि उसको गरीबी और बीमारी के दिन देखने पड़ेंगे । यदि चेहरा काला दिखाई दे तो जातक दीर्घजीवी होगा ।

- सपने में यदि कोई अपनी योजनाएं विफल होती देखे तो विपरीत फल प्राप्त होता है । इसी प्रकार यदि सपने में कोई खुद को अपमानित होता हुए देखे तो उसे मान-सम्मान मिलता है ।

- सपने में यदि कोई व्यक्ति अपने शत्रु को मित्र बना ले तो उसके व्यवसाय में जबरदस्त वृद्धि होती है ।

- यदि कोई व्यक्ति सपने में किसी बड़ी इमारत का गुंबद देखे तो शीघ्र ही उसे कोई उच्च पद प्राप्त होता है ।

- सपने में अगर कोई व्यक्ति अपने आपको किसी परेड का नेतृत्व करता देखे तो उसे शीघ्र ही उच्च पद प्राप्त होगा ।

- सपने में यदि कोई अपने आपको अत्यंत निराश देखे तो उसके सुख और सौभाग्य में वृद्धि होती है।

- सपने में माला जपने वाला व्यक्ति चिंतामुक्त हो जाता है ।

- खिले हुए गुलाब के फूल देखने से मनोकामना पूर्ण हो जाती है ।

- यदि कोई व्यक्ति किसी मिस्त्री को भवन निर्माण करता देखे तो उसकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होती है और समाज में उसका मान बढ़ता है ।

- यदि कोई व्यक्ति स्वयं को पतंग उड़ाता देखे तो उसे व्यापार में लाभ होता है ।

- सपने में वाहन देखना यह दर्शाता है कि आप अपने जीवन को एक नई दिशा देना चाहते हैं । असल में यह सपना आपकी इस मनोदशा का प्रतीक है कि आप अपने जीवन को सही दिशा देने के लिए बेचैन हैं । यदि वाहन अच्छी हालत में है तो इसका आशय है कि आपका स्वास्थ्य ठीक हो रहा है । इसके विपरीत यदि वाहन अच्छी स्थिति में नहीं है तो इसका आशय है कि या तो आपकी सेहत ठीक नहीं है या फिर बिगड़ने वाली है ।

- यदि आप सपने में खुद की मौत देखते हैं या किसी दूसरे व्यक्ति को मरता हुआ देखते हैं या फिर खुद को श्मशानघाट पर देखते हैं तो इसका निहितार्थ है कि जल्दी ही आपके जीवन में नाटकीय परिवर्तन होने वाले हैं ।

- सपने में सांप का बिल देखना आने वाली परेशानियों का सूचक है । यदि आप किसी प्रिय या अंतरंग व्यक्ति की मौत के बाद सपने में सांप देखते है तो इसका आशय है कि अमुक प्रियजन की आत्मा को शांति मिल गई । अक्सर सांप के सपने देखना अत्यधिक कामुकता का सूचक है । इसी तरह यदि सपने में सांप धन की रखवाली करते हुए दिखता है तो इसका आशय है कि आपको कहीं से प्रचुर धन की प्राप्ति होने वाली है।

—संजय कुमार ‘सुमन’  

Advertising