PERFUME ला सकता है आपके लिए GOOD LUCK बन सकते हैं सभी बिगड़े काम

Tuesday, Jul 21, 2015 - 11:55 AM (IST)

महिलाओं के सोलह श्रृंगारों में खुशबू भी एक है। चंदन, गुलाब, केवड़ा, चमेली, कपूर, घास, लकड़ी, मृग आदि की सुगंध का प्रयोग प्राचीन काल से ही महिलाएं और पुरुष खुद को महकाने के लिए कर रहे हैं इसलिए कुछ लोग अपने रिश्ते को प्यार से खत्म करने के लिए भी परफ्यूम का सहारा लेते हैं। वहीं कुछ लोग अपने प्यार भरे रिश्ते को महकाने के लिए भी परफ्यूम को ही अजमाते हैं। परफ्यूम आपकी पसंद के साथ ही आपके व्यक्तित्व की ओर भी लोगों का ध्यान आकर्षित करता है।
 
अगर आप किस्मत का साथ चाहते हैं या अपनी किस्मत बदलना चाहते हैं तो  ज्योतिष शास्त्र के रचयिता महागुरू गणेश जी को अर्पित करें अपनी राशि के अनुसार परफ्यूम की महक भरा रूमाल सदा आपका लक रहेगा साथ बनेंगे सभी बिगड़े काम
 
मेष: नारंगी रूमाल में मस्क का परफ्यूम लगाकर गणेश जी को अर्पित करके रूमाल अपने पास रख लें।
 
वृषभ: गुलाबी रूमाल में गुलाब का परफ्यूम लगाकर गणेश जी को अर्पित करके रूमाल अपने पास रख लें।
 
मिथुन: हरे रंग के रूमाल में खसखस का परफ्यूम लगाकर गणेश जी को अर्पित करके रूमाल अपने पास रख लें।
 
कर्क:  सफेद रूमाल में चमेली का परफ्यूम लगाकर गणेश जी को अर्पित करके रूमाल अपने पास रख लें।
 
सिंह:  लाल रंग के रूमाल में मोगरे का परफ्यूम लगाकर गणेश जी को अर्पित करके रूमाल अपने पास रख लें।
 
कन्या:  हरे रूमाल पर लेवेंडर का परफ्यूम लगाकर गणेश जी को अर्पित करके रूमाल अपने पास रख लें।
 
तुला: सफेद रूमाल में चंदन का परफ्यूम लगाकर गणेश जी को अर्पित करके रूमाल अपने पास रख लें।
 
वृश्चिक:  मरून रूमाल में चमेली का परफ्यूम लगाकर गणेश जी को अर्पित करके रूमाल अपने पास रख लें।
 
धनु: पीला रूमाल चंदन का परफ्यूम लगाकर गणेश जी को अर्पित करके रूमाल अपने पास रख लें।
 
मकर: नीले रूमाल में मस्क का परफ्यूम लगाकर गणेश जी को अर्पित करके रूमाल अपने पास रख लें।
 
कुम्भ: काले रूमाल पर गुलाब  का परफ्यूम लगाकर गणेश जी को अर्पित करके रूमाल अपने पास रख लें।
 

मीन:  पीले रूमाल पर चंदन का परफ्यूम लगाकर गणेश जी को अर्पित करके रूमाल अपने पास रख लें। 

Advertising