अनमोल वचन

Sunday, Jul 19, 2015 - 03:29 PM (IST)

- मां का रिश्ता ही दुनिया में ऐसा रिश्ता है जिसकी तुलना किसी अन्य रिश्ते के साथ नहीं की जा सकती ।  मां जन्मदात्री है । स्वयं  से पहले बच्चों का ख्याल रखती है । —स्वामी वेद भारती

- आज के इस दौर में हर व्यक्ति चिंतित और परेशान है । रोजी-रोटी की, बच्चों की पढ़ाई, शादी की चिंता के कारण हर इंसान अशांत है । 

- जब हम कदम से कदम मिला कर चलते हैं तो सफलता अवश्य मिलती है । सबको मित्र की दृष्टि से देखोगे तो समाज सुगठित रहेगा ।  —स्वेट मार्डन

- हर व्यक्ति को खुद समय का मालिक बनना चाहिए । आज आप समय को बर्बाद कर रहे हैं तो कल समय आपको बर्बाद कर देगा ।—शेक्सपीयर

- हम जो भी पाप कर्म करते हैं उसका भुगतान हमें हर हालत में करना ही पड़ता है । कोई भी कर्म करने से पहले सोच-विचार जरूर करें । 

- संसार में वही मनुष्य सुखी है जिसका मन पवित्र है और प्रभु के साथ जुड़ा हुआ है । जिसका मन विचलित है वह सुखी नहीं रह सकता ।

- अहंकार मनुष्य के विनाश का कारण बनता है । कभी भी किसी चीज का घमंड नहीं करना चाहिए । धन-बल आने पर मनुष्य प्रभु को भूल जाता है।

—अमरनाथ भल्ला, लुधियाना

Advertising