मुसीबतों से भागने की बजाय उनका सामना करना सीखें

Wednesday, Jul 01, 2015 - 08:45 AM (IST)

जंगली भैंसों का एक झुंड जंगल में घूम रहा था, तभी एक कटडे ने पूछा, ‘‘पिताजी, क्या इस जंगल में ऐसी कोई चीज है जिससे डरने की जरूरत है?’’ ‘‘बस शेरों से सावधान रहना...,’’ भैंसा बोला। ‘‘हां, मैंने भी सुना है कि शेर बड़े खतरनाक होते हैं। अगर कभी मुझे शेर दिखा तो मैं जितना हो सके उतनी तेजी से दौड़ता हुआ भाग जाऊंगा...’’, कटडा बोला। ‘‘नहीं, इससे बुरा तो तुम कुछ कर ही नहीं सकते...’’, भैंसा बोला। कटडे को यह बात कुछ अजीब लगी, वह बोला, ‘‘क्यों? वे खतरनाक होते हैं, मुझे मार सकते हैं तो भला मैं भाग कर अपनी जान क्यों न बचाऊं?’’

भैंसा समझाने लगा, ‘‘अगर तुम भागोगे तो शेर तुम्हारा पीछा करेंगे, भागते समय वे तुम्हारी पीठ पर आसानी से हमला कर सकते हैं और तुम्हें नीचे गिरा सकते हैं...और एक बार तुम गिर गए तो मौत पक्की समझो...’’ ‘‘तो...तो... ऐसी स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए?’’ कटडे ने घबराहट में पूछा। ‘‘अगर तुम कभी भी शेर को देखो  तो अपनी जगह पर डटकर खड़े हो जाओ और यह दिखाओ कि तुम जरा भी डरे हुए नहीं हो, अगर वह न जाए तो उसे अपने तेज सींग दिखाओ और खुरों को जमीन पर पटको। 

अगर तब भी शेर न जाए तो धीरे-धीरे उसकी तरफ बढ़ो और अंत में तेजी से अपनी पूरी ताकत के साथ उस पर हमला कर दो’’, भैंसे ने गंभीरता से समझाया। ‘‘यह तो पागलपन है, ऐसा करने में तो बहुत खतरा है...अगर शेर ने पलट कर मुझ पर हमला कर दिया तो?’’ कटडा नाराज होते हुए बोला। ‘‘बेटे, अपने चारों तरफ देखो, क्या दिखाई देता है?’’ भैंसे ने कहा। कटडा घूम-घूम कर देखने लगा, उसके चारों तरफ ताकतवर भैंसों का बड़ा-सा झुंड था। ‘‘

अगर कभी भी तुम्हें डर लगे, तो यह याद रखो कि हम सब तुम्हारे साथ हैं। अगर तुम मुसीबत का सामना करने की बजाय भाग खड़े  होते हो तो हम तुम्हें नहीं बचा पाएंगे, लेकिन अगर तुम साहस दिखाते हो और मुसीबत से लड़ते हो तो हम मदद के लिए ठीक तुम्हारे पीछे खड़े होंगे।’’ कटडे ने गहरी सांस ली और अपने पिता को इस सीख के लिए धन्यवाद दिया।हम सभी की जिंदगी में शेर हैं...कुछ ऐसी समस्याएं हैं जिनसे हम डरते हैं जो हमें भागने पर...हार मानने पर मजबूर करना चाहती हैं, लेकिन अगर हम भागते हैं तो वे हमारा पीछा करती हैं और हमारा जीना मुश्किल कर देती हैं, इसलिए उन मुसीबतों का सामना करिए उन्हें दिखाइए कि आप उनसे डरते नहीं हैं...दिखाइए कि आप सचमुच कितने ताकतवर हैं।

Advertising