यह मंत्र खोल देगा किस्मत के द्वार
punjabkesari.in Monday, Jun 22, 2015 - 04:10 PM (IST)

पुराण प्रसंग उजागर करते हैं कि भक्ति से प्रसन्न भगवान शिव ने अपने भक्तों पर स्नेह लुटाते हुए कई अनूठे स्वरूप, गुणों और शक्तियों को प्रकट किया । फिर वह भक्त देव हो या दानव । इन लीलाओं से भगवान शिव कई नामों से स्मरण किए जाते हैं । शिव का साकार रूप सदाशिव नाम से प्रसिद्ध है । शास्त्रों में शिवशंकर की अष्टमूर्ति पूजा का भी महत्व बताया गया है ।
यह अष्टमूर्ति है - शर्व, भव, रुद्र, उग्र, भीम, पशुपति, ईशान और महादेव, जो क्रम से पृथ्वी, जल, अग्रि, वायु, आकाश, क्षेत्रज्ञ, सूर्य और चन्द्र रूप में स्थित मूर्ति मानी गई है । सोमवार को शिवलिंग के अभिषेक दूध, दही, शर्करा, घी और शहद से बने पंचामृत से करना चाहिए । तत्पश्चात अष्टमूर्ति पूजन करना चाहिए ।
इससे भक्तों पर शिव कृपा बनी रहती है । अष्टमूर्ति में सभी देवी देवताओं के साथ ही प्रकृति की उपासना भी निहित है । शिव की अष्टमूर्ति उपासना से अन्नापूर्णा की कृपा भी स्वत: प्राप्त हो जाती है । शिव की अष्टमूर्ति उपासना से घर सुख संपन्नता के साथ ही धन धान से भी परिपूर्ण रहता है ।
पूजन सामग्री में चंदन, कमल गट्टे, काले तिल, साठी के चावल, धूप, जौ, बेल पत्र, भांग, धतूरा, मंदार पुष्प, समी पत्र, अर्पण करें । इसके बाद आरती करें । अंत में बर्फी या खीर का भोग लगाकर क्षमा याचना करें तथा चंदन की माला से इस मंत्र का यथा संभव जाप करें।
मंत्र: ॐ साम्ब सदा शिवाय नमः
आचार्य कमल नंदलाल
ईमेल: kamal.nandlal@gmail.com