किसी को भी अपने आकर्षण में बांधने के लिए करें ये उपाय

punjabkesari.in Saturday, Jun 13, 2015 - 09:25 AM (IST)

ज्योतिष ऐसी विद्या है जिसके माध्यम से हम अपनी मनचाही इच्छाओं को पूर्ण कर सकते हैं। कुछ इच्छाएं ऐसी होती हैं जिन्हें पूर्ण करने के लिए हम मन ही मन ललायित रहते हैं लेकिन किसी को बता नहीं सकते। ऐसे में मंत्रों के माध्यम से हम अपनी इच्छाएं पूर्ण कर सकते हैं। 

किसी को अपने आकर्षण में बांधने के लिए इस मंत्र का जाप करें। वैसे तो मंत्र और तंत्र तभी लाभ देते हैं जब उन्हें दिल से पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ जपा जाए लेकिन कुछ मंत्र ऐसे होते हैं जिनके विषय में तांत्रिक ठोस आधार से कहते हैं कि इनका प्रभाव अति शीघ्र होता है।

भगवान मदनमोहन का विधिवत पंचोपचार पूजन करें। भगवान पर नीले फूल चढ़ाएं। शुद्ध घी में इत्र मिलाकर दीपक करें। नीले रंग के आसन पर बैठकर कमलगट्टे की माला से इस मंत्र का यथासंभव जाप करें। मंत्र जाप करने से पहले मदनमोहन जी पर मिश्री का भोग लगाएं। इसके बाद भोग लगी मिश्री मंत्र पढ़ते समय अपने सामने रख लें। मंत्र जाप के पश्चात यह मिश्री इच्छित व्यक्ति को खिलाएं।

मंत्र: पंकजलोचन मारविमोहन पापविखण्डन देहि पदम्। वेणुनिनादक रासविहारक वङ्किम सुंदर देहि पदम्॥

मंत्र स्रोत:  मदनमोहन अष्टक

आचार्य कमल नंदलाल
ईमेल: kamal.nandlal@gmail.com


सबसे ज्यादा पढ़े गए