हाथों में खुजली होने से आता है पैसा सच या भ्रम
punjabkesari.in Wednesday, Jun 10, 2015 - 11:05 AM (IST)

हाथ में खुजली होने को पैसे आने का संकेत माना जाता है। वास्तव में ऐसा होता है या मात्र ये एक भ्रम है? इस बात को सिद्ध करने के लिए कोई प्रमाण तो नहीं है लेकिन इन मान्यताओं पर आंख मूंद कर हर कोई विश्वास करता है। शकुन शास्त्र में कुछ संकेतों के द्वारा इस बात को सिद्ध किया जाता है। जो हमें भविष्य में होने वाली घटनाओं को किसी न किसी माध्यम से सूचित करते हैं।
आईए जानें क्या हैं वो संकेत-
1. शरीर के दाहिने अंगों पर अथवा सीधे हाथ में बार-बार खुजली हो तो कहीं से आचानक से पैसा मिलता है।
2. बाएं हाथ में खुजली होने से खर्च होता है।
3. आंख पर खुजली होने पर पैसा मिलता है।
4. स्वप्न में सीने पर खुजली हो तो पैतृक धन की प्राप्ति होती है।
5. पांव में खुजली हो तो व्यक्ति यात्रा पर जाता है।
6. पेट पर खुजली हो तो संबंध विच्छेद होने की संभावना बनती है।