घर में छुपी बुरी शक्तियों को ढूंढ-ढूंढ कर भगाता है नमक

Wednesday, Jun 03, 2015 - 09:47 AM (IST)

सनातन संस्कृति के महर्षियों अनुसार जिस घर में खड़ा नमक बंधा होता है उस घर में बरकत भी खड़ी रहती है। भारत के कई राज्यों में आज भी यह परंपरा है कि अपनी बेटी के विवाह के समय विदाई करते समय बेटी को खड़े साबुत नमक की थैली अवश्य दी जाती है। नमक का हमारे दैनिक जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है। नमक रहित भोजन अच्छे से अच्छे भोजन को बेस्वाद कर देता है। बड़े-बुजुर्ग मानते हैं की घर में नमक से ही बरकत आती है और सुख-समृद्धि का वास होता है। नमक का गिरना अच्छा नहीं माना जाता। इससे घर में अपशगुन होने के संकेत मिलते हैं।

खड़े साबुत नमक में बहुत से प्राकृतिक गुण विद्यमान होते हैं जिससे ये घर में छुपी बुरी शक्तियों को ढूंढ-ढूंढ कर भगा देते हैं।

1. एक कांच की कटोरी में खड़ा नमक (समुद्री नमक) भरें और इस कटोरी को बाथरूम में रखें। इस उपाय से भी नकारात्मक ऊर्जा दूर हो सकती है।

2. घर की नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए घर में पोंछा लगाते समय पानी में थोड़ा साबुत खड़ा नमक (समुद्री नमक) मिला लेना चाहिए। इस उपाय से भी घर की नकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाती है। वातावरण की पवित्रता बढ़ती है।

3. बाथरूम भूल कर भी नार्थईस्ट (ईशान कोण) में न हो, हमेशा दक्षिण-पश्चिम, पश्चिम-उत्तर पश्चिम टायलेट की सीट पर पूर्व या उत्तर की तरफ मुंह करके बैठें, टायलेट में कांच के बाऊल में क्रिस्टल साल्ट (दरदरा नमक) भर कर रखें, 15 दिन बाद बदल दें, पहला टायलेट के सिंक में डाल दें। अगर किसी कारण टायलेट उत्तर-पूर्व में हो तो इसके दरवाजे पर रोअरिंग लायन का फोटो पेस्ट कर दें।

4. घर में धन का प्रवाह बनाए रखने के लिए कांच का एक गिलास लेकर उसमें पानी और नमक मिलाकर घर के नैऋत्य कोने में रख दें और उस के पीछे लाल रंग का एक बल्व लगा दें, जब भी पानी सूखे तो उस गिलास को साफ करके दोबारा नमक मिलाकर पानी भर दें।

नमक में अद्भुत शक्तियां होती हैं जो सभी प्रकार के नकारात्मक प्रभावों को नष्ट कर देती हैं। इसके अलावा इससे घर आई दरिद्रता का भी नाश होता है और महालक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है। परिवार के सभी सदस्यों के विचार सकारात्मक होंगे जिससे उनका मन कार्य में लगा रहेगा। असफलताओं का दौर समाप्त हो जाएगा और सफलताएं मिलने लगेंगी।

आचार्य कमल नंदलाल
ईमेल: kamal.nandlal@gmail.com

Advertising