सफल आर्किटेक्ट योग्य वास्तु सलाहकार हो सकता है?

Tuesday, May 26, 2015 - 04:04 PM (IST)

एक अच्छा आर्किटेक्ट इतना सुंदर भवन बना सकता है, जिसे देखकर सब उस भवन की प्रशंसा करें। एक स्ट्रक्चर इंजीनियर इतना मजबूत भवन बना सकता है कि यदि भूकंप भी आए तो उस भवन का बाल भी बांका न हो। एक इंटीरियर डिजाईनर भवन को इतना सुंदर सजा सकता है कि, देखने वालों के मुंह से वाह निकल जाए, किंतु इनमें से एक भी इस बात की ग्यारंटी नहीं दे सकता है कि, वहां जाकर रहने के बाद आपका जीवन सुखद एवं सरल होगा।

आपकी दुकान या फैक्ट्री सफलतापूर्वक चलेगी। आपका माल आपको मालामाल कर देगा, परन्तु एक योग्य वास्तुशास्त्री निश्चित रूप से यह कर सकता है। आज तक किसी व्यक्ति ने भी नए घर में आने के बाद परेशान होने पर या अपनी दुकान या फैक्ट्री के ना चलने या घाटा होने पर कभी भी अपने आर्किटेक्ट, स्ट्रक्चर डिजाईनर या इंटीरियर डिजाईनर से शिकायत नहीं करी और ना ही कर सकता है, किंतु यदि उसने किसी वास्तुविद् से सलाह ली है तो निश्चित ही वह उससे शिकायत जरूर करेगा यह उसका हक बनता है, क्योंकि एक योग्य वास्तुविद् की सलाह से भवन, दुकान या इण्डस्ट्री बनाने के बाद यह समस्या क्यों?

वास्तु परामर्शदाता के अनुभव के आधार पर आपको विश्वास दिलाता हूं कि, किसी घर का वास्तुदोष दूर होने पर वहां रहने वालों की दोष से होने वाली समस्या निश्चित रूप से दूर होती है और वहां रहने वालों का जीवन सुखद एवं सरल हो जाता है। इसी के साथ मैं आपको सचेत भी करना चाहता हूं कि, वास्तुदोष चाहे छोटा हो या बड़ा बिना भवन की बनावट में परिवर्तन किए दूर हो ही नहीं सकता।

घर बनाते समय जीवनभर की कमाई लगाने के बाद यदि आप सुखद एवं सरल जीवन व्यतीत करना चाहते हैं तो किसी योग्य वास्तुशास्त्री की सलाह लें तो ही समझदारी होगी।

- वास्तु गुरू कुलदीप सलूजा

thenebula2001@yahoo.co.in

Advertising