नजर लगने पर होता है ऐसा, जानें कारण और निवारण

Tuesday, May 26, 2015 - 08:50 AM (IST)

मंगलवार को श्री हनुमान जी की साधना बड़ी फलदाई मानी जाती है। हनुमान उपासना के साथ उपामानयों को अपनाकर जीवन में आ रही अनेक परेशानियों और बाधाओं से फौरन निजात पाया जा सकता है। श्री हनुमान की भक्ति में शुद्ध और पवित्र आचरण, विचार और व्यवहार से जीवन में निर्भयता, आत्मविश्वास और प्रेम का समावेश होता है। जिससे इंसान जीवन के हर क्षेत्र में मजबूती के साथ कदम बढ़ाता चला जाता है।

नजरदोष या अन्य कोई व्याधी लग जाने पर आंख की निचली पलक भारी हो जाती है मानो वह सूज गई हो। प्रभावित व्यक्ति का कोई भी काम करने का मन नहीं करता। इससे मुक्ति के लिए अनेक प्रकार के उपाय सुझाए गए हैं, जिन्हें अपनाने से वर्णित कष्टों का निवारण हो सकता है।

सभी परिजनों की नज़र दोष से सुरक्षा के लिए नित्य दक्षिणमुखी हनुमान जी की पंचोउपचार कर उन पर सिंदूर चढाएं, लड्डू चढाएं, सिंदूर व चमेली का इत्र चढाएं, लौंग लगा पान चढ़ाएं तथा लाल चंदन की माला से इस मंत्र का यथासंभव जाप करें

मंत्र: ॐ हैं वायुपुत्राय कवचाय हुं।

नोट: यह मंत्र श्री आनंद रामायण से है। जिसे वाल्मिकीये मनोहर काण्ड के अंतर्गत श्री हनुमत्कवच से लिया गया है।

आचार्य कमल नंदलाल
ईमेल: kamal.nandlal@gmail.com

Advertising