पंचांग (24 मई, 2015, रविवार)

punjabkesari.in Sunday, May 24, 2015 - 08:21 AM (IST)

24 मई, 2015, रविवार
ज्येष्ठ शुक्ल तिथि षष्ठी (प्रात: 7.41 तक),

सूर्योदय समय ग्रहों की स्थिति :
सूर्य वृष में
चंद्रमा कर्क में
मंगल वृष में
बुध वृष में
गुरु कर्क में
शुक्र मिथुन में
शनि  वृश्चिक में
राहू कन्या में
केतु मीन में
विक्रमी सम्वत् : 2072, ज्येष्ठ प्रविष्ट : 10, राष्ट्रीय शक सम्वत: 1937, दिनांक: 3 (ज्येष्ठ), हिजरी साल: 1436, महीना: शब्बान, तारीख: 5, सूर्योदय: 5.31 बजे, सूर्यास्त: 7.18 बजे (जालंधर समय), नक्षत्र: आश्लेषा (24-25 मध्य रात 2.28 तक), योग: ध्रुव (24-25 मध्य रात 3.45 तक), चंद्रमा 24-25 मध्य रात 2.28 तक कर्क राशि पर तथा उसके बाद सिंह राशि पर प्रवेश करेगा, 24-25 मध्य रात 2.28 तक जन्मे बच्चे को आश्लेषा नक्षत्र की तथा उसके बाद मघा नक्षत्र की पूजा लगेगी ।  पर्व, दिवस तथा त्यौहार : 24-25 मई मेला मानसर (जम्मू-कश्मीर)।  दिशा शूल: पश्चिम एवं नैर्ऋृत्य दिशा के लिए, राहू काल: सायं साढ़े चार से छ: बजे तक ।  

- पं. असुरारि  नंद शांडिल्य ज्योतिष  रिसर्च सैंटर 381, मोता सिंह नगर, जालंधर । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News