क्या आप जानते हैं किसे माना जाता है एक वास्तु?

Thursday, May 21, 2015 - 12:09 PM (IST)

एक कम्पाऊण्ड वाल के अंदर स्थित जमीन के टुकड़े को एक वास्तु माना जाता है चाहे उसका आकार कितना ही छोटा या बड़ा क्यों न हो और जिसे सड़क के माध्यम से ही उपयोग किया जाता है। 
 
यदि ऐसे ही किसी एक प्लाट के बीच में दीवार बनाकर प्लाट दो भागों A और B में बांट दिया जाए और A से B में और B से A में आने-जाने के लिए केवल सड़क ही माध्यम हो अर्थात् इन दोनों के बीच में अंदर से कोई रास्ता न हो तो यह A और B दो अलग-अलग वास्तु माने जाएंगे। 
 
यदि A और B प्लाट के बीच में बनी दीवार में कोई दरवाजा रख दिया जाता है चाहे इस दरवाजे का उपयोग करें या न करें तब भी इन्हें दो अलग-अलग वास्तु नहीं माना जाएगा। इसे एक ही वास्तु माना जाएगा।
 
- वास्तु गुरू कुलदीप सलूजा
 

thenebula2001@yahoo.co.in 

Advertising