यूं करें जरूरतमंदों की मदद, मिलेगा ''फायदा''

punjabkesari.in Wednesday, May 06, 2015 - 08:14 AM (IST)

जापान के टोक्यो शहर के निकट एक कस्बा अपनी खुशहाली के लिए प्रसिद्ध था। एक बार एक व्यक्ति इस कस्बे की खुशहाली का कारण जानने के लिए सुबह-सुबह वहां पहुंचा। कस्बे में घुसते ही उसे एक कॉफी शॉप दिखाई दी। उसने मन ही मन सोचा कि मैं यहां बैठकर चुपचाप लोगों को देखता हूं और वह धीरे-धीरे आगे बढ़ते हुए शॉप के अंदर लगी एक कुर्सी पर जाकर बैठ गया।

कॉफी शॉप शहर के रैस्टोरैंट की तरह ही थी, पर वहां उसे लोगों का व्यवहार कुछ अजीब लगा। एक आदमी शॉप में आया और उसने 2 कॉफी के पैसे देते हुए कहा, ‘‘2 कप काफी एक मेरे लिए और एक उस दीवार पर।’’ 

व्यक्ति दीवार की तरफ देखने लगा लेकिन उसे वहां कोई नजर नहीं आया, पर फिर भी उस आदमी को कॉफी देने के बाद वेटर दीवार के पास गया और उस पर कागज का एक टुकड़ा चिपका दिया, जिस पर ‘‘एक कप कॉफी लिखा था।’’ 

व्यक्ति समझ नहीं पाया कि आखिर माजरा क्या है। उसने सोचा कि कुछ देर और बैठता हूं और समझने की कोशिश करता हूं। थोड़ी देर बाद एक गरीब मजदूर वहां आया, उसके कपड़े फटे-पुराने थे पर फिर भी वह पूरे आत्मविश्वास के साथ शॉप में घुसा और आराम से एक कुर्सी पर बैठ गया। 

व्यक्ति सोच रहा था कि एक मजदूर के लिए कॉफी पर इतने पैसे बर्बाद करना कोई समझदारी नहीं है, तभी वेटर मजदूर के पास आर्डर लेने पहुंचा, ‘‘सर आपका आर्डर प्लीज।’’ वेटर बोला

‘‘दीवार से एक कप कॉफी।’’ मजदूर ने जवाब दिया।

वेटर ने मजदूर से बिना पैसे लिए एक कप कॉफी दी और दीवार पर लगे ढेर सारे कागज के टुकड़ों में से ‘‘एक कप कॉफी’’ लिखा एक टुकड़ा निकाल कर डस्टबिन में फैंक दिया।

व्यक्ति को अब सारी बात समझ आ गई थी। कस्बे के लोगों का जरूरतमंदों के प्रति यह रवैया देखकर वह भाव-विभोर हो गया। उसे लगा सचमुच लोगों ने मदद का कितना अच्छा तरीका निकाला है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News