पहले ही हो गई थी इस जबरदस्त भूकंप की भविष्यवाणी

Saturday, Apr 25, 2015 - 01:48 PM (IST)

आज के इस वैज्ञानिक युग में भी अभी तक मौसम, वर्षा, बाढ़, भूकंप ज्वालामुखी विस्फोट आदि उत्पातों का सटीक अनुमान लगाना असंभव है। सुनामी व भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदा का रहस्य अभी तक सुलझाया नहीं जा सका है। जहां विज्ञान इसका पूर्वानुमान लगाने में असमर्थ है वहां ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसे तथ्यों का उल्लेख है जिनके विश्लेषण से इसके आने की पूर्व सूचना प्राप्त की जा सकती है। 

watch pics: भूकंप के तेज झटकों से हिला उत्तर भारत, इमारतें गिरीं

आज भारत के बहुत से स्थानों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। पंजाब केसरी के पाठकों को बता दें इन भूकंप के झटकों की भविष्यवाणी पंजाब केसरी के लेखक पंडित आचार्य कमल नंदलाल जी पहले ही अपने लेख  (बीते दो ग्रहण मचा सकते हैं भूकंप, सुनामी व बाड़ से उत्पात) में कर चुके थे। 

बीते दो ग्रहण मचा सकते हैं भूकंप, सुनामी व बाड़ से उत्पात

उन्होंने बताया था की आने वाले 6 महीने अर्थात मंगलवार दिनांक 13.10.15 शारदीय नवरात्र की घट स्थापना तक का समय भूकंप सुनामी व प्राकृतिक आपदाओं हेतु अत्यधित प्रलयंकारी सिद्ध हो सकता है। इस 6 महीने के अंतराल में काली धुल की प्रचंड आंधी, ज्वालामुखी विस्फोट, बाड़, भूकंप व सुनामी जैसी प्राकृतिक आपदा आ सकती हैं। प्राकृतिक आपदा अत्यधिक रूप से अरब खाड़ी से सटे देशों, अफ्रीका, पूर्वी अफ़्रीका महाद्वीप के देश, पश्चिमी रूस और यूरोपीय देशों मे देखे जाएंगे।

Advertising