जानें किन पर मंडरा रहा है शनि का साया, कैसे पाएं छुटकारा

Saturday, Apr 18, 2015 - 08:24 AM (IST)

धार्मिक शास्त्रों में शनि अमावस्या का विशेष महत्व बताया गया है। इस दिन किए गए उपाय शीघ्र ही शुभ फल प्रदान करते हैं। जन्मकुंडली के कई दोषों का असर इन उपायों से कम हो सकता है। वर्त्तमान में मेष व सिंह राशि पर शनि की ढैया चल रही है तथा तुला, वृश्चिक और धनु राशि पर शनि की साढ़ेसाती विद्यमान है अथवा जिस किसी की कुंडली में शनि की महादशा व अंतर्दशा चल रही है अथवा जिनको शनि के कारण कष्ट झेलने पड़ रहे हैं उनके लिए यह कष्टों से मुक्ति पाने का महत्वपूर्ण अवसर है। इस अवसर पर शनिदेव की पूजा-अर्चना, दान-उपाय करने पर शांति व अच्छे भाग्य की प्राप्ति होती है। 

1. सामर्थ्यानुसार शनि मंदिर में सरसों का तेल, साबुत काले उड़द, काले तिल, लौंग, लोहबान, मूंगफली, कागज़ी बादाम और नारियल चढ़ाएं।
 
2. सामर्थ्यानुसार किसी मज़दूर को काला छाता और काले चमड़े के जूते-चप्पल दान करें। 
 
3. बरगद के पेड़ की जड़ में गाय का कच्चा दूध चढ़ाकर उस मिट्टी से तिलक करें। 
 
4. गुड-उड़द से बने पुए को सरसों के तेल में तल कर भैंसों को खिलाएं।
 
5. किसी साधु-संयासी को लोहे का तवा या अंगीठी दान करें।
 
6. तेल चुपड़ी रोटी काले कुत्ते को खिलाएं।
 
7. काली गाय को कचोड़ी खिलाएं।
 
8. गरीब बालकों को रेवड़ियां बाटें।
 
आचार्य कमल नंदलाल
ईमेल: kamal.nandlal@gmail.com
Advertising