महीने के व्रत-त्यौहार आदि

Monday, Mar 30, 2015 - 07:12 AM (IST)

1 अप्रैल बुधवार : प्रदोष व्रत, श्री अनंङ्ग त्रयोदशी व्रत, मीनाक्षी कल्याणम्, एप्रिल फूल डे, श्री हरि (श्री विष्णु) दमनक उत्सव; 2 वीरवार: श्री महावीर जी की जयंती (जैन), मेला माता श्री कांसा देवी जी (चंडीगढ़), श्री दमनक चतुर्दशी; 3 शुक्रवार : श्री सत्यनारायण व्रत, शिव दमनक-उत्सव, गुड-फ्राई डे (ईसाई पर्व), देवी मेला हत्थी हरा (कुरुक्षेत्र); 4 शनिवार : स्नान दान आदि की चैत्री पूर्णिमा, श्री राम भक्त, श्री हनुमान जी की जयंती (दक्षिण भारत), खग्रास (ग्रस्त उदय) चंद्रग्रहण (भारत के किसी भी शहर में जब चंद्रमा उदय होगा तो उससे काफी पहले चंद्रग्रहण लग चुका होगा), यह ग्रहण बाद दोपहर 3 बजकर 45 मिनट पर प्रारंभ होगा, 3 घंटे 30 मिनट का यह ग्रहण सायं 7 बजकर 15 मिनट पर समाप्त होगा, ग्रहण का सूतक सूर्य उदय से पहले ही प्रारंभ हो जाएगा, वैशाख स्नान प्रारंभ; 5 रविवार : वैशाख कृष्ण पक्ष प्रारंभ, वैशाख मास पर्यंत चंदन से एवं तुलसीदल से श्री हरि जी की पूजा, इस्टर संडे, श्री एकलिंग जी का उत्सव (राजस्थान); 6 सोमवार : निर्वाण दिवस स्वामी श्री स्वरूपानंदजी (श्री निजात्म प्रेमधाम आश्रम, हरिद्वार); 8 बुधवार : संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी व्रत, चंद्रमा रात 10 बजकर 28 मिनट पर उदय होगा, सती अनुसुय्या जी की जयंती; 12 रविवार : मासिक काल अष्टमी व्रत, मेला मार्कण्डा जी (बिलासपुर, हिमाचल); 14 मंगलवार : बाद दोपहर 1 बजकर 45 मिनट पर सूर्य भगवान मेष राशि में प्रवेश करेंगे, मेष की संक्रांति एवं वैशाख महीना प्रारंभ, संक्रांति का पुण्यकाल प्रात: 7 बजकर 21 मिनट से सारा दिन, मेला बैसाखी, बाबा साहिब डाक्टर भीमराव अम्बेदकर जी की जयंती, खालसा पंथ साजना दिवस, सायं 3 बजकर 53 मिनट पर पंचक प्रारंभ, विशु (केरल), मेला श्री कालेश्वर महादेव देहरागोपीपुर (कांगड़ा) एवं मेला रिवालसर (हिमाचल); 15 बुधवार : वरुथिनी एकादशी व्रत, स्वामी श्री वल्लभाचार्य जी की जयंती, पंचक का दिन है; 16 वीरवार : प्रदोष व्रत, पंचक का दिन है, श्री गुरु अंगद देव जी महाराज एवं श्री गुरु हरकिशन साहिब जी का ज्योति ज्योत समाए दिवस, मेला काशाघा हुरला (कुल्लू), सर्वपल्ली डाक्टर राधा कृष्ण जी की पुण्यतिथि; 17 शुक्रवार : मासिक शिवरात्रि व्रत, पंचक का दिन है, श्री संगमेश्वर महादेव अरुणाय-पिहोवा (हरियाणा) के शिव त्रयोदशी पर्व की तिथि; 18 शनिवार: स्नान दान आदि की वैशाख की अमावस, शनैश्चरी (शनिवार की) अमावस, सायं 5 बज कर 22 मिनट पर पंचक समाप्त, श्री गुरु अंगद देव जी महाराज एवं श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी का जन्म उत्सव, मेला पिंजौर (हरियाणा); 19 रविवार : वैशाख शुक्ल पक्ष प्रारंभ, स्वामी श्री निजात्मानंद जी की जयंती (श्री निजात्म प्रेमधाम आश्रम, हरिद्वार); 20 सोमवार: भगवान श्री परशुराम जी की जयंती सूर्य ‘सायन’ वृष राशि में प्रवेश करेगा, ग्रीष्म ऋतु प्रारंभ, साहुजी महाराज छत्रपति श्री शिवाजी महाराज की जयंती, चंद्रदर्शन; 21 मंगलवार : अक्षय तृतीया, दोपहर 11 बजकर 57 मिनट के बाद रोहिणी नक्षत्र लगने से अक्षय तृतीया में किए गए जप, तप, दान, तीर्थ, स्नान दान आदि का अनंत गुणा एवं अक्षय फल होता है, यह स्वयं सिद्ध मुहूर्त है, श्री बद्रीनाथ जी एवं श्री केदारनाथ जी की यात्रा प्रारंभ एवं पट खुलने का शुभ आरंभ महोत्सव, राष्ट्रीय महीना वैशाख प्रारंभ, श्री मां मातंगी जयंती, मुसलमानी महीना रज्जब शुरू, अजमेर में ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती सज्जरी अल्लाह की मजार पर उर्स का मेला शुरू, अजमेर शरीफ जी (राजस्थान), बरसी तप समाप्त (जैन); 22 बुधवार : सिद्धि विनायक श्री गणेश चतुर्थी व्रत, मेला माहूनाग (करसोग, हिमाचल); 23 वीरवार : आद्यजगद्गुरु  स्वामी श्री शंकराचार्य जी एवं श्री सूरदास जी की जयंती, स्वामी श्री रामानुजाचार्य जयंती (दक्षिण भारत); 24 शुक्रवार : स्वामी श्री रामानुजाचार्य जी की जयंती (उत्तर भारत), चन्दनषष्ठी (बंगाल); 25 शनिवार : श्री गंगा सप्तमी, श्री गंगा जन्म, श्री गंगा जी की उत्पत्ति एवं अवतरण, मध्याह्न में श्री गंगा जी की जयंती एवं पूजन (इस दिन पृथ्वी पर श्री गंगा जी का अवतरण हुआ था); 26 रविवार: शक्ति रूपा श्री बगलामुखी माता जी की जयंती, श्री दुर्गा अष्टमी, श्री बगलामुखी जी की पूजा-अर्चना से ऋण-रोग-शत्रु-नजर आदि का भय नहीं होता; 27 सोमवार: श्री सीता नवमी, श्री सीता (माता श्री जानकी जी) की जयंती, श्री जानकी नवमी, त्रिचुरपुरम (केरल पर्व); 28 मंगलवार: श्री महावीर केवल ज्ञान दिवस (जैन), मेला पीपल जातर (कुल्लू, हिमाचल); 29 बुधवार : मोहिनी एकादशी व्रत समागम (8 दिन का) हरिहरघाट-मणिकर्ण (कुल्लू); 30 अप्रैल वीरवार : श्री परशुराम द्वादशी, श्री रुक्मणि द्वादशी।

—पंडित कुलदीप शर्मा ज्योतिषी, 15 रणजीत नगर, स्ट्रीट नं. 1, पुडा आफिस के सामने, फिरोजपुर रोड, लुधियाना

Advertising