विश्व की सबसे ऊंची हनुमान जी की मूर्ति के दर्शन होंगे यहां

Thursday, Mar 26, 2015 - 10:04 AM (IST)

सोलन: हिमाचल प्रदेश में सोलन जिले के मानवभारती विश्वविद्यालय में भगवान हनुमान की मूर्ति का कार्य प्रगती पर चल रहा है। मूर्ति का निर्माण कार्य अगले वर्ष जून माह तक पूरा होने की सम्भावना है। 

इस मूर्ति की उंचाई 151 फीट है जो विश्व में हनुमान जी की सबसे उंची मूर्तियों में शुमार होगी। इस मूर्ति से जहां एक ओर सोलन में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा वहीं मानव भारती के विद्यार्थियों को बनने जा रहे आस्था के मंदिर में शिक्षा ग्रहण करने का मौका भी मिलेगा। 

मानवभारती ट्रस्ट के चेयरमैन राजकुमार राना ने जानकारी देते हुए कहा कि मूर्ति  को जल्द पूरा कर लिया जाएगा और इस मूर्ति में जाखू मंदिर में स्थापित मूर्ति की तरह बाद में दरारें न आए इसलिए पहले से ही एहतियात बरती जा रही है और सारा काम अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुसार किया जा रहा है।

इस मूर्ति के बनने से सोलन में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। इस मूर्ति के निर्माण पर करीब दो करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान लगाया जा रहा है उन्होंने कहा कि यह मूर्ती 151 फीट ऊंची होगी जो विश्व में हनुमान जी की सबसे ऊंची मूर्ति होगी। 

 

 

 

 

Advertising