क्या अंतर है पंडित पुजारियों और ज्योतिष वैज्ञानिकों में ?

Tuesday, Mar 24, 2015 - 08:26 AM (IST)

जिसने कुछ पढ़ा लिखा ही न हो अपितु केवल पंडितों जैसी वेषभूषा बनाकर अपने बच्चों का भरण-पोषण करता हो ऐसे स्वरूपतः ब्राह्मणों से या मंदिरों के पुजारियों से ज्योतिष जैसे गंभीर विषय में किसी सच्चाई की आशा ही क्यों करनी ?

जहां तक ज्योतिष वैज्ञानिकों की बात है वो किन्हीं प्रमाणित सरकारी विश्व विद्यालयों से ज्योतिष का कोर्स करके उच्च डिग्रियां लेते हैं। ऐसे प्रबुद्ध लोग ही वास्तव में ज्योतिष पर यथार्थ वक्तव्य दे सकते हैं। बाकी जो जैसे लोगों के पास पूछने जाएगा उसके साथ वैसा व्यवहार होगा इसके लिए ज्योतिष शास्त्र को जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए।

आचार्य डॉ. शेष नारायण वाजपेयी

vajpayeesn@gmail.com

Advertising