घर के अशुभ बढ़ाव को रोकने के लिए लकड़ी या प्लाई की शीट का उपयोग न करें

Monday, Mar 23, 2015 - 09:33 AM (IST)

घर में किसी भी प्रकार के अशुभ बढ़ाव को अलग करके वास्तु को शुभ करना हो तो ईंट की ही दीवार बनाकर अलग करना चाहिए ताकि ऊर्जा का बहाव दीवार तक रुक जाए। यदि स्थान की कमी हो तो जिप्सम या सीमेन्ट शीट लगाकर भी अशुभ बढ़ाव को अलग किया जा सकता है। 

ऐसी स्थिति में यह शीट फर्श से इस प्रकार चिपकाकर खड़ी करनी चाहिए जैसे मिट्टी से मिट्टी मिलकर एक हो जाए जिससे ऊर्जा का बहाव वहीं रुक जाए। अशुभ बढ़ाव को अलग करने के लिए लकड़ी, प्लाई इत्यादि का उपयोग पार्टीशन के लिए नहीं करना चाहिए क्योंकि यह मिट्टी नहीं है जिस कारण ऊर्जा का बहाव रुकता नहीं है।

- वास्तु गुरू कुलदीप सलूजा

thenebula2001@yahoo.co.in

 
Advertising