100 प्रतिशत लाभ लेने के लिए घर में लगाएं ऐसा टैंक

punjabkesari.in Saturday, Mar 21, 2015 - 09:39 AM (IST)

वास्तुशास्त्र के अनुसार भवन में किसी भी प्रकार का गड्ढ़ा अपने स्थान के अनुसार अच्छा या बुरा प्रभाव देता है। वास्तुशास्त्र के अनुसार केवल उत्तर दिशा, ईशान कोण और पूर्व दिशा में किसी भी प्रकार के गड्ढ़े का प्रभाव शुभ होता है और इन्हीं दिशाओं में बने किसी भी प्रकार के टैंक में यदि पानी हो तो वह उस गड्ढे से मिलने वाले शुभ प्रभाव में बूस्टर की तरह काम करके और अधिक प्रभावी बना देता है। 

यदि यह टैंक सीमेन्ट ईंट इत्यादि का बना होगा तो वह इससे मिलने वाले शुभ प्रभाव का 100 प्रतिशत लाभ होगा। यदि सीमेन्ट का तैयार बना हुआ टैंक भी रखा जाए तो वह भी 100 प्रतिशत लाभ देगा, किन्तु प्लास्टिक का टैंक (सिन्टेक्स) विद्युत का परिचालक नहीं होने के कारण इससे मिलने वाले शुभ प्रभाव में बहुत कमी आ जाती है। अतः 100 प्रतिशत लाभ लेने के लिए जहां तक सम्भव हो जमीन में प्लास्टिक का टैंक लगानें से बचना चाहिए।

- वास्तु गुरू कुलदीप सलूजा

thenebula2001@yahoo.co.in


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News