मलमास: कल से लेकर 13 अप्रैल 2015 तक शुभ कामों पर विराम

Saturday, Mar 14, 2015 - 09:16 AM (IST)

ग्रहों के राजा सूर्य 14 मार्च से अर्धरात्रि बाद 5 बजकर 18 मिनिट से गुरु की राशि मीन में प्रवेश करने से मलमास प्रारम्भ हो जाएगा यह 14 अप्रैल को सूर्य के अपनी ऊच्च राशि मेष मैं प्रवेश तक रहेगा इस कारण से विवाह, गृह प्रवेश, मुंडन संस्कार, यज्ञोपवीत नीवं मुहर्त आदि सुबह कार्य वर्जित रहेंगें।

मलमास इसलिए लगता है की ग्रहों के राजा सूर्य के अपने गुरुदेव बृहस्पति की दोनों राशियों (धनु और मीन) में प्रवेश के बाद सूर्य प्रभावहीन हो जाता है और शास्त्र सम्मत दृष्टि से सूर्य के प्रभाव में ही मांगलिक कार्य किए जाते हैं इसलिए दोनों राशियों में प्रवेश के समय मलमास लगता है। 14 अप्रैल के बाद से 21 अप्रैल को पहला विवाह मुहूर्त होगा ।

आचार्य संजय कृष्ण शास्त्री 

Sanjay sharma_60@ymail.com

Advertising