मां शीतला व्रत: रोगों से दिलाए निजात

Wednesday, Mar 11, 2015 - 02:16 PM (IST)

चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि को शीतला सप्तमी और अष्टमी तिथि को शीतला अष्टमी कहा जाता है। इन दोनों तिथियों को शीतला माता का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए उनका पूजन और व्रत किया जाता है। इस वर्ष शीतला सप्तमी का व्रत 12 मार्च 2015 गुरुवार को है और शीतला अष्टमी का व्रत 13 मार्च 2015 शुक्रवार को है।  इस व्रत में बासा भोजन खाने का विधान है इसलिए इसे बसौड़ा, बसियौरा व बसोरा भी कहा जाता है।

शारीरिक गर्मी से ताप, टीवी, स्पर्श रोग तथा अन्य वायरस के दुष्प्रभावों से निजात दिलाता है। माना जाता है कि ज्वर, चेचक, एड्स, कुष्ठरोग, दाहज्वर, पीतज्वर, विस्फोटक, दुर्गन्धयुक्त फोड़े तथा विभिन्न त्वचा संबंधी रोगों से ग्रस्त होने पर मां की उपासना रोगों से निजात दिलवाती है।  

Advertising