संतान को सुधारने के लिए करें शिव मंत्र का जाप

punjabkesari.in Monday, Mar 09, 2015 - 09:02 AM (IST)

भगवान शिव जिनके नाम का अर्थ ही है कल्याणस्वरूप और कल्याणप्रदाता ।भगवान शिव को यूं तो प्रलय का देवता और काफी गुस्से वाला देव माना जाता है परंतु जिस तरह से नारियल बाहर से बेहद सख्त और अंदर से बेहद कोमल होता है उसी तरह भगवान शिव भी काफी गुस्से वाले देव परंतु अंदर से कोमल हृदय वाले है जो अपने भक्तों की प्रार्थना जल्दी स्वीकार करके अपने भक्तों के सभी कष्टों को दूर कर देते है । इसीलिए उन्हें भोलेनाथ के नाम से भी जाना जाता है । 

जीवन में आए दिन नित नई परेशानियों का सामना करना पड़ता है । जिससे मनुष्य व्यथित हो उठता है । कभी घर की परेशानियां और कभी काम की परेशानियां और अगर किसी व्यक्ति की संतान ही उसकी आज्ञा का पालन न करें या बिगड़ी हुई निकले तो कई परेशानियां का सामना करना पड़ सकता है ,इसलिए अपनी संतान को सुधारने के लिए इस मंत्र का जाप करना चाहिए । 
 ''ओम् गं ऐं ओम् नम: शिवाय ओम्'' !


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News