किराए के घर को बनाएं भाग्यशाली

Wednesday, Feb 25, 2015 - 12:12 PM (IST)

अपने घर को सजाना-संवारना प्रत्येक व्यक्ति को भाता है। यदि वास्तु के अनुसार घर को सजाएं तो बहुत सी समस्याओं से निजात पाया जा सकता है। कई बार जीवन में कुछ ऐसी परिस्थितियां आ जाती हैं की अपना घर नहीं बन पाता और किराए के मकान में ही अपना घरौंदा बसाना पड़ता है। ऐसे में किराए के घर में परिवर्तन किए बिना वास्तु नियमों को अपनाकर किराएदार आनंद व आराम से तो जीवन निर्वाह कर ही सकता है साथ ही उसे अपने लिए भाग्यशाली भी बना सकता है। आईए जानें कैसे 
 
- घर का उत्तर-पूर्व भाग जहां तक संभव हो खाली रखें।
 
- दक्षिण-पश्चिम भाग में भारी वस्तुएं न रखें।
 
- पानी की जलापूर्ति उत्तर-पूर्व से लें।
 
- बैडरूम में बैड पर सिरहाने दक्षिण दिशा में सजा कर रखें और सोते वक्त सिर दक्षिण  में व पांव उत्तर में होने चाहिए। 
 
- भोजन करते वक्त अपना मुंह दक्षिण-पूर्व दिशा में रखें।
 

- मंदिर को उत्तर-पूर्व दिशा में व्यवस्थित करें। 

Advertising