पंजाब केसरी ग्रुप की ओर से श्री रामनवमी शोभायात्रा 28 मार्च को

punjabkesari.in Saturday, Feb 21, 2015 - 07:09 AM (IST)

श्री रामनवमी उत्सव कमेटी द्वारा 28 मार्च को श्री राम चौक से विश्व प्रसिद्ध श्री रामनवमी शोभायात्रा निकाली जाएगी। गत वर्ष शोभायात्रा में लंगर लगाने, झांकियां सजाने व अन्य प्रकार से सहयोग देने वाली धार्मिक, सामाजिक, व्यापारिक संस्थाओं को सम्मानित करने तथा शोभायात्रा की तैयारियों को लेकर कमेटी की पहली बैठक 22 फरवरी को सिटी सैंटर गार्डन नजदीक टी.वी. सैंटर में सायं 6 बजे की जा रही है। समारोह की तैयारियों को लेकर हिन्द समाचार कार्यालय में श्री विजय चोपड़ा की अध्यक्षता में एक बैठक हुई, जिसमें शोभायात्रा को भव्य बनाने व आकर्षक रूप देने पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक का शुभारम्भ वीरेंद्र शर्मा योगी ने श्री हनुमान चालीसा पाठ के साथ किया।

प्रभु श्री राम भक्तों का आभार व्यक्त करते हुए श्री विजय चोपड़ा ने 28 मार्च को निकाली जा रही श्री रामनवमी शोभायात्रा की तैयारियों को लेकर आयोजित की जाने वाली बैठकों में प्रभु प्रेमियों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में समय पर शामिल होने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि श्री रामनवमी उत्सव कमेटी कई सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करती है, जो आप सब रामभक्तों के सहयोग से सफल होते हैं। 

उन्होंने लोगों से श्री रामनवमी उत्सव कमेटी का सदस्य बनने का भी आह्वान किया। इससे पहले मंच संचालन करते हुए कमेटी के महासचिव अवनीश अरोड़ा ने सभी रामभक्तों के सुझाव आमंत्रित किए।

उन्होंने बताया कि 22 फरवरी को सिटी सैंटर गार्डन में सायं 6 बजे होने सम्मान समारोह में गत वर्ष शोभायात्रा में सहयोग देने वाली सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया जाएगा।

बैठक में समय से साढ़े 6 बजे तक शामिल होने वाले प्रभु रामभक्तों में पंक्चुएलिटी ड्रा तथा बैठक में अंत तक बैठने वाले रामभक्तों में लक्की ड्रा निकाला जाएगा तथा एक बम्पर ड्रा माता वैष्णो देवी यात्रा के लिए हैलीकाप्टर टिकट निकाला जाएगा, जो ओ.बी.सी. ट्रैवल के जगमोहन सबलोक द्वारा प्रायोजित होगा। वहीं हर बैठक में दीवान अमित अरोड़ा द्वारा 5 सफारी सूट तथा 2 लेडीस लाइकरा वैल्वेट लैकिंग सूट, 5 ड्रा पुरस्कार रमन दत्त, 5 रामायण रामलुभाया कपूर द्वारा, 5 गीता रवि शंकर शर्मा द्वारा प्रायोजित रामभक्तों में वितरित किए जाएंगे। इनके अलावा 10 से 15 लक्की तथा पंक्चुएलिटी ड्रा हर बैठक में रामभक्तों द्वारा प्रायोजित दिए जाएंगे। बैठक में पहुंचने वाले रामभक्तों के भोजन की व्यवस्था पंजाब केसरी ग्रुप की ओर से की जाती है। 

उन्होंने बताया कि बैठक में कृष्ण कोछड़ मिंटा के सौजन्य से याहमा संगीत ग्रुप द्वारा प्रभु श्री राम महिमा का गुणगान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी रामभक्तों को भेजे जा रहे निमंत्रण पत्र अमर ज्योति प्रिंटिंग प्रैस के चमन लाल खन्ना, विवेक खन्ना द्वारा प्रायोजित हैं, वहीं सिटी सैंटर गार्डन की व्यवस्था अनिल पराशर द्वारा की जाएगी। श्री अरोड़ा ने बताया कि बैठक में लगाए जा रहे मैडीकल कैम्प में ब्लड शूगर, ब्लड प्रैशर, ब्लड ग्रुपिंग का चैकअप सिविल अस्पताल तथा डा. कपिल गुप्ता, कपिल अस्पताल के डाक्टरों द्वारा किया जाएगा।

श्री रामनवमी उत्सव कमेटी की प्रभातफेरियों के संयोजक नवल किशोर कम्बोज ने कहा कि शोभायात्रा को भव्य बनाने व नगरनिवासियों को निमंत्रण देने के उद्देश्य से प्रारम्भ की जा रही प्रभात फेरियों की शृंखला के तहत विभिन्न प्रभातफेरियां राजेश शर्मा श्री श्री राधा कृष्ण मंदिर दिलबाग नगर के सहयोग से निकाली जाएंगी।

श्री रामशरणम आश्रम 17 लिंक रोड, जालंधर के मुख्य सेवक डा. नरेश बत्तरा ने कहा कि हम जालंधर वासी बड़े सौभाग्यशाली हैं कि हमें समाज सेवक के रूप में श्री विजय चोपड़ा जैसी महान शख्सियत मिली है। उन्होंने बताया कि श्री रामनवमी शोभायात्रा से कुछ दिन पहले हर वर्ष की तरह इस बार भी श्री रामायण ज्ञान यज्ञ में रामशरणम आश्रम गोहाना से पूज्य कृष्ण विज, पूज्य रेखा विज द्वारा 20 से 28 मार्च तक अमृतमयी वचनों रूपी गंगा बहाई जाएगी।

बैठक में मुख्य रूप से एम.डी. सभ्रवाल, विनोद अग्रवाल, प्रिंस अशोक ग्रोवर, रमेश सहगल, डा. मुकेश वालिया, सुरेश मल्होत्रा, पवन भोढी, सेठ सतपाल मल्ल, सुनीता भारद्वाज, पुष्पा छिब्बड़, इंडो अमरीका फ्रैंड्स गु्रप के चेयरमैन रमन दत्त, जोङ्क्षगद्र किशन शर्मा, मनोहर लाल महाजन, अरुण शर्मा पप्पू, डा. राजकुमार, प्रदीप छाबड़ा, मट्टू शर्मा, एडवोकेट हरीश चोपड़ा, पवन मल्होत्रा, मोहन लाल जख्मी, कृष्ण लाल शर्मा, भक्त छज्जू सोबती, राजेश शर्मा, अश्विनी चड्ढा, राजीव वर्मा, अश्विनी बाबा, गुलशन सभ्रवाल, बिट्टू शर्मा, यशपाल शर्मा, प्रवीण कोहली, अमित तलवाड़, मनमोहन कपूर, स्वामी धर्मविवेक, मीनू शर्मा, अजमेर सिंह बादल, किशन मिड्डा, रामशरण, रमेश ग्रेवाल, गोपाल मियां, कृष्ण गुलाटी, पवन धवन, डा. के.एस. दुआ, पृथ्वी पाल, सन्नी शर्मा, हरियाल सोंधी, नव कुंद्रा, अनु वर्मा, बाबा जैरथ, विपन अरोड़ा, भूपेश सुगंध, संजीव चौधरी, धीरज मल्होत्रा, निर्मला कक्कड़, सुरिंद्र चौधरी, इकबाल सिंह अरनेजा, अशोक शर्मा, हेमंत शर्मा, मनमोहन भगत, अनिल गुप्ता सहित भारी संख्या में रामभक्त शामिल हुए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News