घर में लाएं बरकत और खुशियां एक साथ

Thursday, Feb 19, 2015 - 10:55 AM (IST)

घर को सजाने संवारने में फूल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। यह देखने वाले का मन तो मोह ही लेते हैं साथ ही नकारात्मक ऊर्जा को घर से बाहर कर सकारात्मकता का समावेश करवाते हैं। वास्तु के अनुसार यदि घर में फूल सुशोभित किए जाएं तो खुशियों के साथ-साथ बरकत भी आएगी।

* लाल रंग के फूल दक्षिण में और पीले रंग के फूल दक्षिण-पश्चिम या उत्तर-पूर्व में लगाने से पारिवारिक सदस्यों में जिंदादिली और जोश का संचार होता है। 

* बैडरूम में सूखे और मुरझाए फूल न रखें इससे बुरी शक्तियों को बढ़ावा मिलता है। ताजे फूलों को दक्षिण में सजाएं। 

* पारिवारिक सदस्यों में मनमुटाव रहता हो तो नील लोहित रंग के फूलों को अग्नि कोण में सजाएं।

* जिस स्थान पर बैठकर आप अपनी जीवीका अर्जित करते हैं वहां प्रतिदिन ताजे फूलों का गुलदस्ता सजाएं। इससे आपके काम का विस्तार होगा और सफलता का मार्ग प्रशस्त होगा।

* घर के मुख्य द्वार के पास फूल होने से वातावरण तो शुद्ध होगा ही साथ ही शुभता का आगमन होगा। 

* वास्तु और फेंगशुई के अनुसार घर में बोनसाई पौधे नहीं लगाने चाहिए। 

Advertising