चार इच्छाएं पूर्ण करता है एक मंत्र का जाप

Friday, Feb 06, 2015 - 08:37 AM (IST)

जहां श्री राधा हैं वहां भगवान श्रीकृष्ण रहते हैं तथा जहां दोनों होते हैं वहां किसी वस्तु का कभी अभाव हो ही नहीं सकता। श्री राधा जी भगवान श्रीकृष्ण के प्राणों की अधिष्ठात्री देवी हैं इसलिए भगवान सदा ही राधा जी के अधीन रहते हैं।

श्री राधाकृष्ण की मूर्ति पर बादाम, नीले फूल, काली मिर्च, मिश्री और तुलसी पत्र चढ़ाएं।गेहूं के आटे का दीपक बनाकर उसमें मौली की बत्ती डाल कर तेल का दीपक जलाएं तथा तुलसीपत्र हाथ में लेकर निम्न मंत्र का जाप करें

 श्रीं श्रीधराय त्रैलोक्यमोहनाय नमोस्तुते

उड़द के आटे से बने दीपक में तिल के तेल का अष्टमुखी दीपक कृष्ण मंदिर में जलाएं।

उपरोक्त उपाय एवं मंत्र जाप करने से आपकी निम्नलिखित चार इच्छाएं पूर्ण होंगी

- जी तोड़ मेहनत के उपरांत भी आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे हों तो लाभ मिलेगा।

- दांपत्य में आ रहा तनाव दूर होगा।

- आफिस में आ रही परेशानियों का हल होगा।

- शत्रुओं पर विजय पाई जा सकती है। 

Advertising