बहुत से जन्मों तक भुगतनी पड़ती है सांप को मारने की सजा

Saturday, Jan 31, 2015 - 05:41 AM (IST)

सांप की महिमा का गुणगान किसी लेखनी में करना असंभव है क्योंकि सांप को तो स्वयं देवों के देव महादेव अभूषण रूप में अपने गले में धारण करते हैं। रावण संहिता शास्त्र के अनुसार व्यक्ति के वो पितृ जो देव योनी में आ जाते हैं वो सर्प बनकर अपने वंशजो के धन की रक्षा करते हैं। ज्योतिष शास्त्रों में राहु व केतु को सर्प माना जाता है। राहु को सर्प का सिर तथा केतु को पूंछ माना जाता है। 

धर्म शास्त्रों में वर्णित है कि सांप को मारना नहीं चाहिए। इससे बड़ा पाप लगता है और बहुत से जन्मों तक इसकी सजा भुगतनी पड़ती है। ज्योतिषशास्त्र में माना जाता है कि जो व्यक्ति सांप को मारता है या उसे किसी प्रकार से कष्ट देता है अगले जन्म में उनकी कुण्डली में कालसर्प नामक योग बनता है। इस योग के कारण व्यक्ति को जीवन में बार-बार कठिनाईयों और असफलताओं का सामना करना पड़ता है। 
 
गरुड़ पुराण में कहा गया है जिस घर में सांप निवास करते हैं उस घर को तत्काल छोड़ देना चाहिए क्योंकि वह कभी भी आपके या आपके किसी अपने के लिए मृत्यु का कारण बन सकता है। 
 
* स्वप्न में काला सांप दिखने का अर्थ है भावी जीवन में कुछ अच्छा होने वाला है।
 
* गर्भवती महिला को स्वप्न में सांप दिखे तो उसे पुत्र रत्न प्राप्त होता है। 
 
* स्वप्न में सफेद सांप नजर आए तो घर की आर्थिक स्थिति सशक्त होती है।
 
* घर में दो मुंह वाला सांप आ जाए तो शुभता का संचार होता है।
Advertising