धन की कामना रखने वाले साधक एकादशी के दिन करें इस मंत्र का जाप

Thursday, Jan 15, 2015 - 07:25 AM (IST)

भगवान श्रीविष्णु को पीतांबरधारी भी कहते हैं, जिसका अर्थ है पीले रंग के वस्त्र धारण करने वाला।  16 जनवरी 2015 को षट्तिला एकादशी व्रत माघ, कृष्ण पक्ष  है ।  एकादशी के दिन आप पीले रंग के कपड़े, पीले फल व पीला अनाज पहले भगवान विष्णु को अर्पण करें, इसके बाद ये सभी वस्तुएं गरीबों व जरूरतमंदों में दान कर दें। ऐसा करने से भगवान विष्णु की कृपा आप पर बनी रहेगी।  

 

धन की कामना रखने वाले साधक एकादशी के दिन नीचे लिखे मंत्र का 5 माला जाप करें-

 

ऊं ह्लीं ऐं क्लीं श्री:

 

एकादशी के दूसरे दिन किसी ब्राह्मण को भोजन करवाकर उसे दक्षिणा, वस्त्र, आदि भेंट स्वरूप प्रदान करें। इससे आपको लाभ हो सकता है।

 

 

 

Advertising