Aries August Prediction 2025: मेष राशि वालों अगस्त का महीना लाया है आपके लिए खास सौगात

punjabkesari.in Wednesday, Jul 23, 2025 - 06:44 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

August Prediction 2025: अगस्त 2025 आपके लिए कुछ ऐसा लेकर आ रहा है, जिसे आप किस्मत का नया चैप्टर कह सकते हैं। भाग्य का नया अध्याय कह सकते हैं। इस महीने ग्रहों का अद्भुत खेल आपकी ऊर्जा, आत्मविश्वास और कामयाबी को कई गुना बढ़ाने वाला है क्योंकि अगस्त में मंगल, सूर्य, शुक्र और बुध ये चार ग्रह अपनी स्थिति बदलने वाले हैं और इनका असर खासतौर पर मेष राशि वालों के लिए बेहद पॉजिटिव रहने वाला है। तो तैयार हो जाइए जानने के लिए कि कौन से दिन किस ग्रह का गोचर आपके जीवन में नई चमक भरने वाला है।

शुरुआत ग्रहों के सेनापति मंगल से करते हैं। ऊर्जा का टॉनिक कहे जाने वाले मंगल सिंह राशि में आकर अपना जलवा दिखाने वाले हैं। आपके लिए मंगल विशेष महत्व रखते हैं क्योंकि यह आपकी राशि के स्वामी ग्रह हैं। सिंह राशि में मंगल आपके पंचम भाव में आ जाएंगे, यह भाव प्रेम, शिक्षा, संतान और क्रिएटिविटी से जुड़ा है। इसका मतलब यह है कि अगर आप किसी नए प्रोजेक्ट, स्टार्टअप या क्रिएटिव काम की तैयारी कर रहे हैं तो जुलाई आपके लिए सबसे सही महीना रहेगा। स्टूडेंट्स को पढ़ाई में जबरदस्त फोकस मिलेगा, और माता-पिता को संतान पक्ष से खुशखबरियां मिल सकती हैं। प्रेम संबंध भी मजबूत होंगे और नया रिलेशनशिप शुरू करने के लिए समय शानदार रहेगा।

मंगल के बाद ग्रहों के राजा मेष राशि वालों के लिए प्रतिष्ठा और आत्मविश्वास में इज़ाफ़ा करेंगे। 17 अगस्त को सूर्य अपनी स्वराशि सिंह में प्रवेश करेंगे। सूर्य का स्वराशि में होना किसी राजयोग से कम नहीं होता। आपके लिए सूर्य पंचम भाव को और मजबूत करेगा, जिससे आपकी प्रतिष्ठा, सामाजिक सम्मान और पर्सनैलिटी में चार चांद लग जाएंगे। अगर आप सरकारी नौकरी या प्रशासनिक क्षेत्र से जुड़े हैं तो प्रमोशन या सम्मान मिलने के योग बनेंगे। जो लोग पब्लिक स्पीकिंग, मीडिया या राजनीति से जुड़े हैं, उनके लिए भी यह समय सोने पर सुहागा साबित होगा।

इसके बाद सुख-समृद्धि और सौंदर्य के कारक शुक्र ग्रह का गोचर होगा और शुक्र घर-परिवार में सुख और प्रेम बढ़ाएंगे। 19 अगस्त को शुक्र कर्क राशि में आएंगे यानी आपके चौथे भाव में। चौथा भाव घर, माता, संपत्ति और मानसिक सुख से जुड़ा है। शुक्र यहां घर-परिवार में खुशहाली लाएंगे। नए वाहन या प्रॉपर्टी खरीदने के योग भी बन सकते हैं। घर में किसी शुभ कार्य की रूपरेखा तैयार हो सकती है। माता से जुड़ी कोई चिंता थी तो उसमें भी राहत मिलेगी। जो लोग इंटीरियर डिजाइन, होम डेकोर या आर्ट से जुड़े हैं उनके लिए भी यह समय फायदे का है।

इसके बाद ग्रहों के राजकुमार बुद्ध का गोचर होगा और बुध के गोचर से आपकी कम्युनिकेशन स्किल लिखकर सामने आएगी और बुद्धिमत्ता से नए रास्ते खुलेंगे।

29 अगस्त को बुध भी सिंह राशि में पहुंचेंगे यानी पंचम भाव में सूर्य और मंगल के साथ मिलकर एक शक्तिशाली योग बनाएंगे। यह योग पढ़ाई, लेखन, काउंसलिंग और मीडिया से जुड़े मेष राशि वालों के लिए वरदान साबित होगा। नई स्किल सीखने, इंटरव्यू या परीक्षा में सफल होने और अपनी क्रिएटिविटी को प्रेज़ेंट करने का यह सही मौका है। बुध आपकी कम्युनिकेशन स्किल को और निखारेंगे, जिससे आपकी बातें दूसरों को प्रभावित करेंगी और आपको नए अवसर मिलेंगे।

अगस्त का महीना आपके लिए 4 बड़े ग्रहों का तोहफा लेकर आया है, ऊर्जा, सम्मान, प्रेम और बुद्धिमत्ता। ये चारों चीजें इस महीने आपके साथ खड़ी रहेंगी। अगर कोई बड़ा फैसला लेना है, नई शुरुआत करनी है या कोई सपना पूरा करना है तो यह महीना आपके लिए सही मौका है।

मेष राशि वाले इस महीने क्या करें, क्या न करें?
इस महीने आत्मविश्वास से भरे रहें।
अपने आइडियाज को लोगों से शेयर करें।
परिवार के साथ वक्त बिताएं।
पढ़ाई या नई स्किल में निवेश करें।
गुस्से में कोई बड़ा फैसला न लें।
किसी से झगड़ा न करें, अपनी ऊर्जा को सही दिशा में लगाएं।

गुरमीत बेदी
9418033344


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News