Aries 2025 Prediction: मेष राशि अगले 3 महीने का भविष्यफल

punjabkesari.in Thursday, Sep 11, 2025 - 01:00 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Aries 2025 Prediction: साल 2025 के 9 महीने लगभग बीत रहे हैं और तीन महीने इसमें शेष बचे हैं। हम सितंबर महीने में हैं। ऐसे में मेष राशि के जातकों के लिए आने वाला अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर का महीना कैसा रहेगा ? इस पर चर्चा करेंगे। इसमें बताएंगे आपको कि सूर्य, गुरु, शुक्र आपके लिए कैसा रहेगा। सूर्य 15 सितंबर से लेकर 15 अक्टूबर तक कन्या राशि में रहते हैं और 15 सितंबर से सूर्य कन्या राशि में ही हैं। यह अक्टूबर के लिए है। तो अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर का महीना यदि हम देखेंगे तो सूर्य आपकी कुंडली में यदि हम मेष लग्न की कुंडली बनाएंगे तो सूर्य का छठे का गोचर अच्छा होता है। इसका मतलब है कि कन्या का सूर्य आपके लिए अच्छा रहेगा और यह 16 अक्टूबर तक ही अच्छा रहेगा। उसके बाद आपके लिए अच्छा नहीं रहेगा क्योंकि सूर्य सप्तम में और अष्टम में अच्छा फल नहीं करते। आगे जाकर यह सप्तम अष्टम में चले जाएंगे तो और नाइंथ में चले जाएंगे तो न नाइंथ में भी अच्छा फल नहीं करते। सूर्य का गोचर 3,6,11 का अच्छा होता है। 3, 6, 10, 11 का तो मेष राशि के जितने भी जातक हैं उनके लिए सूर्य जो हेल्थ के कारक होते हैं जो आपके लिए करियर के कारक होते हैं, जो आपके लग्न के कारक होते हैं। वह सिर्फ और सिर्फ 15 दिन पहले 15 दिन अक्टूबर के पहले 15 दिन आपके लिए ठीक रहेंगे। 

मेष राशि के जातकों के लिए सूर्य पंचम भाव के स्वामी बनते हैं तो पंचम भाव से संबंधित फलों की हानि हो सकती है, वहां पर स्वास्थ्य की हानि हो सकती है। थोड़ा सा सेह सेहत का ध्यान रखना पड़ेगा। अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर ये पूरे ढ़ाई महीने आपको सेहत के पक्ष से थोड़ा सा ध्यान रखना पड़ेगा ताकि आपको कोई दिक्कत न आए। अदरवाइज 16 अक्टूबर तक आपके लिए सूर्य का फल अच्छा रहेगा। पंचम भाव का फल अच्छा रहेगा। पंचम भाव इजी गेंस का भाव होता है, वह आपके लिए काफी अच्छा रहेगा। गुरु इस समय मेष राशि के जातकों के लिए तीसरे भाव से गोचर कर रहा है। तीसरे का गुरु का गोचर अच्छा नहीं होता। लेकिन जैसे ही गुरु फोर्थ हाउस में आएंगे। हालांकि फोर्थ का भी गोचर अच्छा नहीं होता। लेकिन फोर्थ हाउस में गुरु के आने का मतलब यह है कि काल पुरुष की कुंडली में गुरु उच्च के हो जाएंगे और यह थोड़ा सा पीरियड है। इस साल का जब गुरु उच्च के होने जा रहे हैं 18 अक्टूबर से लेकर 4 दिसंबर तक। 

फोर्थ का गुरु का गोचर अच्छा नहीं है लेकिन गुरु की दृष्टि हमेशा अच्छी है। तो यहां से गुरु सीधी दृष्टि से आपके कर्म भाव को देखेंगे तो 18 अक्टूबर के बाद 4 दिसंबर तक आपके करियर को लेकर आपको अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है। आपका प्रमोशन हो सकता है। आपकी आय में वृद्धि हो सकती है क्योंकि गुरु धन, आय के कारक होते हैं। आपकी कुंडली में गुरु भाग्य स्थान के स्वामी हैं। यदि हम मेष राशि की पत्रिका बनाते हैं तो गुरु की नौ राशि जो मूल त्रिकोण राशि होती है, वह आपके भाग्य स्थान में आ जाती है। तो भाग्य स्थान एक तरीके से अच्छी स्थिति में आ जाएगा। उसका स्वामी आपके चंद्रमा के केंद्र में आ जाएगा तो यह एक अच्छी स्थिति है। भाग्य आपका साथ देता हुआ नजर आएगा। आप भले ही आप कारोबारी हैं, भले ही आप नौकरी करते हैं, भले ही आप फ्रीलांस का काम करते हैं। तो कारोबारी फ्रंट के ऊपर 18 अक्टूबर से लेकर 4 दिसंबर तक की स्थिति जो है वह अच्छी नजर आती है। जो लोग विदेश जाना चाहते हैं या विदेश से संबंधित काम करते हैं, उनके लिए भी यह समय अच्छा हो जाएगा  क्योंकि गुरु जब फोर्थ में बैठेंगे तो एक दृष्टि उनकी जो नौवीं दृष्टि है वह आपके 12वें भाव के ऊपर पड़ेगी। 12वां भाव विदेश का भाव है। विदेश से संबंधित कोई भी काम है निश्चित तौर पर फायदा हो सकता है। विदेश यात्रा से भी फायदा हो सकता है इस दौरान। तो जो लोग इस दौरान विदेश यात्रा करना चाहते हैं उनके लिए भी समय डेफिनेटली अच्छा हो जाएगा। इसके बाद हम मंगल की बात करेंगे। मंगल आपकी कुंडली में सातवें, आठवें और नौवें भाव में जो है वह गोचर करेंगे। मंगल का न सातवें का गोचर अच्छा होता है न आठवें का गोचर अच्छा होता है। 

27 अक्टूबर से लेकर 7 दिसंबर तक यह गोचर रहेगा और आपको थोड़ा सा दुर्घटना का भय हो सकता है। खासतौर पर जब आठवें भाव में मंगल का गोचर है।  ब्लड दुर्घटना हो जाती है, इससे जब मंगल आठ राशि में आ जाएंगे। यह लगभग 27 अक्टूबर को आएंगे और 27 अक्टूबर को अष्टम में गोचर मंगल का जो है मंगल जो अष्टम है वह दुर्घटना का भाव है बेसिकली हालांकि अपनी राशि में होंगे मेष राशि का लग्नेश अष्टम में आना और अपनी राशि में आ जाना दुर्घटना के लिहाज से थोड़ा सा अच्छा नहीं है। 

27 अक्टूबर से लेकर 7 दिसंबर तक किसी के साथ कंफ्लिक्ट से बचिए। जहां आपको लगे कि चीजें आपके मुताबिक नहीं हो रही या आप कुछ एक्सपेक्ट कुछ और कर रहे थे, चीजें किसी और तरीके से हो गई है, वहां पर आपको थोड़ा सा थोड़ा सा संयम से काम लेना पड़ेगा क्योंकि मंगल की दृष्टि वाणी वाले भाव के ऊपर रहेगी। मंगल अष्टम भाव में रहेंगे, यह दुर्घटना करवा सकता है। अपने पासवर्ड्स थोड़े से सिक्योर रखिएगा, यह सीक्रेसी का भी भाव होता है। मंगल का गोचर आपके लिए थोड़ा सा चेतावनी देने भी आया है। यह आपको थोड़ा सा ध्यान रखना पड़ेगा। 27 अक्टूबर से 7 दिसंबर तक। आगे हम शुक्र की बात करेंगे। शुक्र वो 9 अक्टूबर से 26 दिसंबर तक 9 अक्टूबर से 26 नवंबर तक शुभ नहीं है। इसके बाद वृश्चिक में रहेंगे पूरा दिसंबर आपके लिए शुभ रहेंगे।

वृश्चिक राशि आपके कुंडली में अष्टम में आएगी और हालांकि तुला राशि में अपनी राशि के हो जाएंगे शुक्र 9 अक्टूबर से 26 नवंबर तक। लेकिन यहां पर सप्तम में शुक्र अच्छा फल नहीं करते। तो मोटे तौर पर गुरु आपके लिए 18 अक्टूबर से लेकर 4 दिसंबर तक शुभ। शुक्र आपके लिए पूरा दिसंबर शुभ और आपको सूर्य का गोचर आपके लिए 15 अक्टूबर तक शुभ। मंगल का सिर्फ आपको ध्यान रखना है। बुध की यदि हम बात करते हैं तो बुध 24 अक्टूबर से लेकर 23 नवंबर तक शुभ यानी कि नवंबर के महीने में आपको बुध सपोर्ट करेंगे। कुछ ग्रह आपको थोड़ा सा सावधानी भी दिला रहे हैं लेकिन सपोर्ट देने के लिए आपके लिए बुध जो है वह 24 अक्टूबर से लेकर 23 नवंबर तक शुभ है। उसके बाद 6 दिसंबर से लेकर 6 दिसंबर से लेकर 29 दिसंबर तक का समय है शायद। तब भी बुध वृश्चिक राशि में रहेंगे। वह भी आपके लिए अच्छा है यानी कि बुध का गोचर अष्टम का अच्छा होता है। शुक्र का गोचर अष्टम का अच्छा होता है। तो यह दो ग्रह आपके लिए अष्टम में अच्छा फल कर जाएंगे। गुरु आपके लिए फोर्थ में अच्छा फल कर जाएंगे और आपके लिए मंगल थोड़ा सा हानिकारक हो सकते हैं। इसका थोड़ा सा ध्यान रखना पड़ेगा। सूर्य का थोड़ा सा ध्यान रखना पड़ेगा और अपनी वाणी के ऊपर थोड़ा सा नियंत्रण रखना पड़ेगा।

अगले 3 महीने के लिए कुल मिलाकर यदि मैं देखूं तो आपके लिए कर्म के लिहाज से, आय के लिहाज से, विदेश यात्रा के लिहाज से, विदेश में बिज़नेस के लिहाज से अगले 3 महीने काफ़ी अच्छे लग रहे हैं। पैसे में वृद्धि होगी डेफ़िनेटली क्योंकि शुक्र की दृष्टि, बुध की दृष्टि धन भाव के ऊपर रहेगी। गुरु वैसे ही केंद्र में गोचर कर रहे हैं, भाग्य स्थान के स्वामी हैं तो मोटे तौर पर यह जो शुभ ग्रह हैं आपके लिए शुभ रहेंगे। गुरु, बुध और शुक्र जो दो अशुभ ग्रह हैं आपके ऊपर वैसे ही शनि की साढ़ेसाती चल रही है। 

नरेश कुमार
https://www.facebook.com/Astro-Naresh-115058279895728

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News