आज का राशिफल 8 मार्च, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा

punjabkesari.in Friday, Mar 08, 2024 - 06:35 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। संतान आज अपनी छोटी सी समस्या को आपके सामने बढ़ा-चढ़ा कर बताएगी। पुराने निवेश से आज लाभ मिलने की सम्भावना है। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। निजी नौकरी कर रहे व्यक्तियों को अपने आज के काम को पूरा करने के लिए ओवरटाइम करना पड़ेगा।
उपाय- सूर्य को ताम्बे के लोटे से जल अर्पित करें।

मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। परिवार के सदस्यों के बीच प्रॉपर्टी को लेकर अनबन हो सकती है। ऐसे महत्वपूर्ण मुद्दे पर आपको सलाह दी जाती है कि घर के किसी बड़े की सलाह लेकर ही कोई कदम उठायें। अचानक बदलते मौसम के कारण सर्दी-जुकाम की समस्या होने की सम्भावना है।
उपाय- शिवलिंग का दूध से अभिषेक करें।

मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। नौकरी में अधिकारियों के सहयोग के कारण आप में भी उत्साह नज़र आएगा। घर के बड़ों की शारीरिक समस्याओं को अनदेखा न करें अन्यथा छोटी सी समस्या बड़ा रूप धारण कर सकती है। कार्यक्षेत्र में काम करते समय लापरवाही करने से बचें। खानपान में सात्विकता रखना शुभ होगा।
उपाय- भगवान विष्णु की आराधना करें।

मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। परिवार का माहौल सुख और शांति से भरा हुआ रहेगा। नौकरी में काम की अधिकता के कारण मानसिक तनाव की स्थिति बन सकती है परन्तु परिजनों के साथ  आप सभी स्थितियों को अपने नियंत्रण में रखेंगे। संतान विदेश में उच्च शिक्षा करने की अपनी इच्छा आपके सामने जाहिर करेगी।
उपाय- सरस्वती माता की आराधना करें।

मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। व्यापार में अचानक अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे। आज रुके सभी काम गति प्राप्त करेंगे। ग्राहकों की चहलकदमी दुकान में बढ़ेगी। कार्यक्षेत्र में भी पदोन्नति मिलने की सम्भावना है परन्तु सावधान रहें कुछ सहकर्मी आपकी तरक्की से ईर्ष्या करेंगे और आपका कोई अहित करने की कोशिश कर सकते हैं।
उपाय- फिटकरी से दांत साफ़ करें।

मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। व्यापार की वर्तमान परिस्थितियां आपके अनुकूल बनी रहेंगी। पति-पत्नी के बीच आपसी समझ बढ़ेगी, जिससे उनके रिश्तों में मजबूती आएगी। युवा अपनी दिनचर्या में कुछ सकारात्मक बदलाव करने की कोशिश करेंगे, जिसमें उनको काफी हद तक सफलता मिलने की उम्मीद है।
उपाय- गाय का घी मंदिर में दान करें।

मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। महिलाओं के दिन का अधिकांश समय धार्मिक कार्यों में व्यतीत होगा। परिजनों के साथ आपके रिश्तों में मजबूती आएगी। आज सामाजिक संस्था के साथ जुड़कर काम करने का अवसर मिलेगा। जल्दबाज़ी में किये गए काम से नुकसान होने की सम्भावना है।
उपाय- गणेश जी की आराधना करें।

मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। आज अपने मजबूत आत्मविश्वास से व्यापार के कुछ जटिल निर्णय लेने में सफल रहेंगे। काम की अधिकता के बावजूद खुद को ऊर्जा और जोश से भरा हुआ महसूस करेंगे। आर्थिक दृष्टि से भी आज का दिन शुभ रहेगा। रुका पैसा आज वापस मिलने की उम्मीद है। विदेश में रहने वाले मित्र से कोई अच्छी खबर मिल सकती है।
उपाय- सरसों के तेल का दान करें।

मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। विवाह योग्य संतान के विवाह में विलंब होने से चिंता बढ़ेगी। प्रॉपर्टी में निवेश का विचार बना सकते हैं। घर में मेहमानों का आना-जाना लगा रहेगा। अनावश्यक खर्चा बढ़ने से नकद धन की कमी महसूस करेंगे। अनियमित खानपान के कारण एसिडिटी की समस्या हो सकती है।
उपाय- प्रतिदिन शहद खाकर घर से बाहर निकलें।
 
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News