आज का राशिफल 6 मार्च, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा

punjabkesari.in Wednesday, Mar 06, 2024 - 06:36 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में काम की अधिकता बनी रहेगी। आर्थिक मामलों में मिले जुले परिणाम मिलेंगे। लेन-देन के मामलों में सावधानी बरतें। दाम्पत्य जीवन में तालमेल की कमी हो सकती है। कारोबारी स्थितियां आपके अनुकूल बनी रहेगी।
उपाय- गुड़ खाकर घर से बाहर निकलें।

मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। वाणी में मिठास रखने से सामाजिक स्तर पर आपकी प्रशंसा होगी। युवा अपने जल्दीबाज़ी करने वाले स्वभाव में कुछ बदलाव लाने की कोशिश करेंगे। दिनचर्या में भी सकारात्मक बदलाव करेंगे। विद्यार्थियों को मेहनत के अनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे।
उपाय- शिवलिंग पर प्रत्येक सोमवार पंचामृत का जल चढ़ाएं।

मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। व्यापार में अपनी योजनाओं को क्रियान्वित करने से पहले उनकी रूपरेखा तैयार करें। कुछ बनते कामों में रूकावट आ सकती है, परन्तु आप वाणी और स्वभाव में सकारात्मकता बनाये रखें, शीघ्र ही परिस्थितियां आपके पक्ष में आ जाएंगी। घर के बड़ों का आशीर्वाद आप पर बना रहेगा। विवाह योग्य संतान के लिए विवाह का अच्छा प्रस्ताव आएगा।
उपाय- गुड़ चने का प्रसाद बांटें।

मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। फैक्ट्री में मशीनरी से जुड़े काम करने वाले कर्मचारियों को काम करते समय सावधानी बरतने की जरुरत है। आज सोशल मीडिया के माध्यम से कुछ नए दोस्त बनेंगे। धन का व्यय सोच-समझ कर करने से भविष्य में लाभ मिलेगा।
उपाय- हाथी का खिलौना घर में न रखें।

मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। सामाजिक गतिविधियों में दिन का अधिकांश समय व्यतीत करेंगे। सामाजिक संपर्कों में भी वृद्धि होगी। रुका पैसा वापस मिलने से आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। कार्यक्षेत्र में जटिल कामों को पूरा करने में सहकर्मियों के साथ अधिकारियों का सहयोग मिलेगा।
उपाय- घर में कोई खराब वाद्ययंत्र न रखें।

मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। व्यापारी वर्ग के लिए आज का दिन लाभदायक रहेगा। कार्यक्षेत्र में सभी क्षेत्रों के अनुकूल परिणाम मिलेंगे। विद्यार्थियों को परीक्षा में अच्छे परिणाम प्राप्त करने के लिए अतिरिक्त मेहनत करनी होगी। पारिवारिक माहौल सुखद बना रहेगा।
उपाय- चने की दाल गाय को खिलाएं।

मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। किसी जरूरतमंद की अपने सामर्थ्य के अनुसार मदद करेंगे। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। घर के किसी सदस्य की पुरानी बीमारी दोबारा से उभर कर परेशान कर सकती है। युगल प्रेमियों को बेकार के विषयों में चर्चा करने से बचना चाहिए।
उपाय- गणेश जी को बेसन के लड्डू अर्पित करें।

मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। संपत्ति के मामलों को कोर्ट के बाहर ही सुलझाने की कोशिश करें। परिवार के साथ विदेश दौरे की योजना बना सकते हैं। विद्यार्थी मोबाइल के जरिये शिक्षा से सम्बंधित अपनी परेशानी को सुलझाने की कोशिश करेंगे। संतान के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए कुछ धन निवेश करने की योजना बना सकते हैं।
उपाय- रात में गुड़ का सेवन न करें।

मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। व्यापार में आपके विरोधी आपके कामों में बाधा खड़ी करने की कोशिश करेंगे। आज बिना मांगे किसी को सलाह न दें। कार्यक्षेत्र में विपरीत लिंगी सहकर्मी के कारण अधिकारियों की नाराज़गी सहनी पड़ेगी। भाइयों के साथ किसी छोटी सी बात को लेकर मतभेद हो सकता है।
उपाय- हनुमान जी को चमेली का तेल अर्पित करें।
 
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News