आज का राशिफल 14 फरवरी, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा

Wednesday, Feb 14, 2024 - 07:06 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। घर के बड़ों के अनुभव और उनकी सलाह से व्यापार में कुछ दिनों से चल रही उलझन को आप दूर करेंगे। प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को आज कामयाबी मिल सकती है। आज मित्रों के साथ मुलाकात कर के पुरानी बातों को ताज़ा करेंगे। नौकरी में बदलाव सम्बन्धी योजनाओं को क्रियान्वित करने के लिए आज का दिन उत्तम रहेगा।
उपाय- पिता का आशीर्वाद लें।

मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। व्यवसाय के महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर असमंजस में रहेंगे। वाणी में सौम्यता रखें अन्यथा बनते कामों में रुकावट आ सकती है। कार्यक्षेत्र में उच्च अधिकारियों का सहयोग मिलेगा। पारिवारिक जीवन खुशहाल रहेगा। कार्यक्षेत्र में नकारात्मक प्रवृत्ति के लोग आज आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं सावधान रहें।
उपाय- रात्रि में दूध का सेवन न करें।

मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। आज अपनी रुकी परियोजनाओं को दोबारा से शुरू करेंगे। नौकरीपेशा व्यक्तियों को आज पदोन्नति मिल सकती है। आय के नए स्त्रोत मिलेंगे। आय और व्यय में संतुलन बनाये रखने की जरूरत है। अविवाहित व्यक्तियों के लिए विवाह का अच्छा प्रस्ताव आएगा। सामाजिक गतिविधियों में हिस्सा लेंगे।
उपाय- विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।

मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। काम को लेकर व्यस्तता बनी रहेगी, जिस कारण आपके निजी जरुरी काम लंबित हो सकते हैं। घर के बड़ों के स्वास्थ्य को लेकर आज कुछ परेशान रहेंगे। घर में मेहमानों का आगमन होगा। खर्चों में वृद्धि होगी। नौकरीपेशा व्यक्तियों को काम की अधिकता की वजह से ओवरटाइम करना पड़ सकता है।
उपाय- रसोई में बैठ कर भोजन करें।

मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। नौकरी में आपको कोई नयी जिम्मेदारी मिल सकती है। व्यावसायिक और सामाजिक संपर्कों में वृद्धि होगी। काम को लेकर छोटी यात्रा करनी पड़ेगी, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी। आज अपनी आर्थिक योजनाओं को फलीभूत करने का उचित दिन है। आज बिना मांगे किसी को सलाह न दें।
उपाय- पानी वाला हरा नारियल मंदिर में दान करें।

मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे। वाहन के रखरखाव में पैसा व्यय करेंगे। जीवनसाथी से कोई कीमती उपहार मिल सकता है। बौद्धिक कार्यों के अनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे। विद्यार्थी सोशल मीडिया में अपने दिन का अधिकांश समय व्यतीत करेंगे।
उपाय- दही मंदिर में दान करें।

मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। विद्यार्थियों को मेहनत के अनुरूप परिणाम प्राप्त होंगे। संतान पक्ष को कोई उपलब्धि मिलने से आपको ख़ुशी मिलेगी। आज युवाओं का फोकस अपने लक्ष्यों पर पूरी तरह केन्द्रित रहेगा। जीवनसाथी की भावनाओं को अनदेखा न करें। फिजूलखर्ची पर नियंत्रण रखें।
उपाय- गणेश जी को दूर्वा अर्पित करें।

मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। आज सोचे हुए सभी काम समयानुसार पूरा करेंगे, जिससे आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। पैतृक संपत्ति को लेकर कोर्ट-कचहरी में चल रहा मुद्दा आज आपसी सहमति से सुलझता दिखाई देगा। युवा अपने करियर को लेकर गंभीर दिखाई देंगे। कार्यक्षेत्र में आपकी योग्यता और प्रतिभा के लोग कायल होंगे।
उपाय- मछलियों को आटे की गोलियां खाने को दें।

मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। स्वास्थ्य की दृष्टि से आज का दिन थोड़ा कमजोर रहेगा। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। छोटे बच्चे बदलते मौसम के कारण खांसी-जुखाम की चपेट में आ सकते हैं। कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों के सहयोग में कमी आने से कुछ जरुरी काम आज अधूरे रह जायेंगे।
उपाय- लाल रंग का रुमाल अपने पास रखें।
 
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in

Niyati Bhandari

Advertising