आज का राशिफल 24 नवंबर, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
punjabkesari.in Friday, Nov 24, 2023 - 08:21 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज पारिवारिक समस्याओं को सुलझाने में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। कार्यक्षेत्र में आप अपने कामों को पूरा करने के बजाय दूसरों के कामों को पूरा करने में अधिक व्यस्त रहेंगे। आज जीवनसाथी के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है।
उपाय- सोना धारण करें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। आज अचल संपत्ति को खरीदने के लिए ऋण लेना पड़ सकता है। अनावश्यक खर्चों पर नियंत्रण रखने की कोशिश करें। पारिवारिक माहौल आपके अनुकूल बना रहेगा। विवाह योग्य संतान के लिए विवाह का प्रस्ताव आएगा।
उपाय- चावल बहते पानी में प्रवाहित करें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। व्यापारिक गतिविधियां आपके अनुकूल बनी रहेंगी। सभी लंबित कार्यों को योजनाबद्ध तरीके से पूरा करने में सफल रहेंगे। परिजनों से कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है। युवाओं को करियर में आगे बढ़ने के अच्छे अवसर मिलेंगे।
उपाय- मंदिर में पुजारी को पीले रंग के वस्त्र दान करें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। आज भाग्य आपका हर क्षेत्र में साथ देगा। सभी मुश्किल कामों को आसानी से पूरा करने में सफल रहेंगे। युवा अपने भविष्य को लेकर नयी योजनाएं बनायेंगे। आज विदेश में रहने वाले मित्रों के साथ ऑनलाइन बातचीत कर मन प्रसन्न होगा।
उपाय- धर्म स्थान में सेवा करें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। व्यापार में किसी प्रभावशाली व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है। जो आपके व्यापार को बढ़ाने के लिए बेहतरीन सलाह देगा। जीवनसाथी के साथ कुछ दिनों से चल रही अनबन आज सुलझेगी। कुछ महत्वपूर्ण मामलों को लेकर आपका लापरवाह रवैया आपके लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है।
उपाय- गणेश जी को मोदक अर्पित करें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। जीवनसाथी के साथ किसी मनोरंजक स्थान में घूमने का प्रोग्राम बनायेंगे। दाम्पत्य जीवन सुखद रहेगा। व्यापारिक गतिविधियां दिन की शुरुआत में थोड़ी धीमी रहेगी परन्तु दोपहर तक आपका मुनाफा बढ़ सकता है। ग्राहकों को आपके प्रस्ताव पसंद आयेंगे, जिस से आपके लाभ में बढ़ोतरी होगी।
उपाय- सफेद वस्तुओं का दान करें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। नौकरी में मनपसंद स्थान में स्थानांतरण हो सकता है। विद्यार्थियों को अपने प्रोजेक्ट को पूरा करने में शिक्षकों का सहयोग मिलेगा। युवाओं को किसी जरूरी काम को पूरा करने के लिए थोड़ी भागदौड़ करनी पड़ेगी। बदलते मौसम का नकारात्मक प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है।
उपाय- काला-सफ़ेद कम्बल मंदिर में दान करें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। अपने कारोबार के विस्तार संबंधी योजनाओं पर गंभीरता से विचार करने की आवश्यकता है। वाहन चलाते समय रश ड्राइविंग से बचें। अपने स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहने की जरूरत है। बाहर के खानपान के कारण पेट से सम्बंधित समस्या का सामना करना पड़ेगा।
उपाय- कुत्ते को रोटी में सरसों का तेल लगा कर खाने को दें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। आज आप खुद को आलस्य से भरा हुआ महसूस करेंगे। विद्यार्थियों का ध्यान अपने लक्ष्यों से भटक सकता है। युवाओं को काल्पनिक दुनिया से बाहर निकल कर वास्तविकता में जीने की सलाह दी जाती है।
उपाय- नीम के वृक्ष की सेवा करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in