आज का राशिफल 15 नवंबर, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
punjabkesari.in Wednesday, Nov 15, 2023 - 08:22 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में कोई अच्छी खबर सुनने को मिलेगी। पति-पत्नी के बीच किसी छोटी सी बात को लेकर तनाव हो सकता है। जोखिम भरी संपत्ति में निवेश करने से बचें। नौकरी की तलाश कर रहे व्यक्तियों को अच्छी कंपनी से प्रस्ताव आएगा।
उपाय- सत्यनारायण भगवान की कथा सुनें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। जीवन में कुछ सकारात्मक बदलाव दिखाई देंगे। व्यापारियों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा। जीवनसाथी से अपने मन की बात को साझा करेंगे। सोशल मीडिया की मदद से किसी पुराने मित्र से मुलाकात होगी। व्यापार के लिए छोटी यात्रा करनी पड़ेगी।
उपाय- पानी से भरा एक कुम्भ मंदिर में स्थापित करें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। आध्यात्मिक कार्यों में आपकी रूचि बढ़ेगी। अपने परिजनों की मदद करके अच्छा महसूस करेंगे। आपके अच्छे कर्म आपको जटिल परिस्थिति से बाहर निकलने में मदद करेंगे। विद्यार्थियों का मन पढ़ाई की तरफ केंद्रित रहेगा।
उपाय- गुरुजनों एवं बड़ों का आशीर्वाद लें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। आज नौकरी में नई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। विद्यार्थी इंटरनेट के माध्यम से अपने प्रोजेक्ट को पूरा करने की कोशिश करेंगे। आय के नए स्रोत मिलेंगे जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।
उपाय- मंदिर में मूली दान करें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। व्यापार में सोच-समझ कर किए गए निवेश से लाभ मिलेगा। विवाहित व्यक्तियों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा। विद्यार्थी किसी नए कोर्स में एडमिशन लेने का मन बना सकते हैं। आय के एक से अधिक स्रोत मिलेंगे जिससे आपके बैंक बैलेंस की स्थिति मजबूत बनेगी।
उपाय- हरी सब्जियों का सेवन करें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। आज आलस्य आप पर हावी रहेगा। भौतिक सुख-सुविधाओं की वस्तुओं की खरीदारी में पैसा व्यय करेंगे। आज परिवार के सदस्यों के साथ अच्छा समय व्यतीत करने का अवसर मिलेगा। जीवनसाथी के साथ हिल स्टेशन पर घूमने का प्रोग्राम बनाएंगे।
उपाय- नहाने के पानी में गुलाबजल डालें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। सरकारी नौकरी करने वाले जातकों को मनोवांछित स्थान में बदलाव मिलने की संभावना है। युवाओं को अपनी कल्पनों की दुनिया से बाहर निकलकर हकीकत का सामना करने की आवश्यकता है। मौसमी बीमारी परेशान कर सकती है।
उपाय- कुत्ते को रोटी खिलाएं।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। आज अपने सभी काम समय पर पूरा होने के कारण आपको मानसिक सुख की अनुभूति होगी। विद्यार्थियों की रूचि पाठन और लेखन के कामों में बढ़ेगी। अपने व्यवसाय के विस्तार संबंधी योजनाओं पर पुनर्विचार करें और संभव हो तो किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह अवश्य लें।
उपाय- शमी के पौधे की सेवा करें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। आज का दिन उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। कार्यक्षेत्र में किसी विपरीत लिंगी जातक की तरफ आकर्षित होंगे। संतान की तरफ से कोई शुभ समाचार मिल सकता है। कारोबार का कोई उलझा हुआ मामला आज भाइयों की मदद से सुलझ सकता है। सामाजिक संपर्कों में वृद्धि होगी।
उपाय- मसूर की दाल जल में प्रवाहित करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in
