आज का राशिफल 17 अक्टूबर, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
punjabkesari.in Tuesday, Oct 17, 2023 - 06:29 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। काम को लेकर व्यस्तता बनी रहेगी। आप कारोबार के विकास से सम्बंधित अपनी योजनाओं को क्रियान्वित करने की कोशिश करेंगे। कार्यक्षेत्र में आपके सहकर्मी आपको अपने सभी काम कुशलता से पूर्ण करने में सहायता करेंगे।
उपाय- आदित्य हृदयम का पाठ करें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। पारिवारिक मामलों में आपके द्वारा लिए गए निर्णयों का परिवार के सदस्य समर्थन करेंगे। कार्यक्षेत्र में आपके विरोधियों पर आपका नियंत्रण रहेगा। विवाह योग्य संतान के विवाह में आ रही समस्याएं दूर होंगी और विवाह का कोई अच्छा प्रस्ताव आएगा।
उपाय- चांदी धारण करें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। नौकरी की तलाश कर रहे व्यक्तियों को आज दिए गए इंटरव्यू में सफलता मिलेगी। जीवनसाथी के साथ घरेलू कामों को पूरा करने में मदद करेंगे। संतान के करियर को लेकर किसी अनुभवी व्यक्ति के साथ चर्चा करेंगे।
उपाय- पीले रंग के वस्त्र धारण करें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। आज रुका पैसा वापस मिलने की संभावना है। आज कुछ समय पहले किये गए निवेश से लाभ मिलना शुरू होगा। नई साझेदारी के व्यापार से बचें। नौकरी में पदोन्नति मिलने की उम्मीद है। नौकरी की तलाश कर रहे व्यक्तियों के लिए भी आज का दिन शुभ रहेगा।
उपाय- नीले रंग के वस्त्रों का परहेज़ करें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। कारोबार में कुछ दिनों से चल रही चुनौतियों का डटकर मुकाबला करेंगे। जिस में आपको निश्चित रूप से सफलता मिलेगी। विद्यार्थी पढ़ाई को लेकर पूरा फोकस करेंगे। अनावश्यक विषयों पर किसी के साथ भी बहसबाजी करने से बचें।
उपाय- दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। व्यवसाय में अपने लक्ष्यों को पाने के लिए अधिक मेहनत करनी होगी। कार्यक्षेत्र में मनपसंद काम मिलने से आपकी कार्य क्षमताओं में वृद्धि होगी। पारिवारिक माहौल आपके अनुकूल बना रहेगा। मौसम के बदलाव के कारण बच्चों को किसी तरह इन्फेक्शन होने की सम्भावना है।
उपाय- लक्ष्मी माता की आराधना करें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। इस धार्मिक कार्य में आपकी रूचि बढ़ेगी। परिवार के साथ किसी बड़े धार्मिक समारोह में जाने का मौका मिलेगा। कार्यक्षेत्र में उच्च अधिकारी के सामने बातचीत करते समय सावधानी बरतें। पैर या पीठ में दर्द परेशान कर सकता है।
उपाय- गणेश जी की आराधना करें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। सामाजिक कार्यों में आपकी रूचि आपकी मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि करेगी। प्रॉपर्टी के काम को लेकर छोटी यात्रा करनी पड़ेगी, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी। युवाओं को उनके करियर में कोई प्रभावशाली व्यक्ति नयी दिशा प्रदान करेगा।
उपाय- शनि चालीसा का पाठ करें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। संतान की शिक्षा को लेकर मन में असंतोष आ सकता है। युवा आलस्य और सुस्ती महसूस कर सकते हैं, किसी महत्वपूर्ण कारोबारी डील को प्राप्त करने में विलंब होगा। भाइयों के साथ किसी बात को लेकर मनमुटाव की स्थिति बन सकती है।
उपाय- चांदी का चौरस टुकड़ा अपने पास रखें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in