आज का राशिफल 30 सितंबर, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
punjabkesari.in Saturday, Sep 30, 2023 - 11:50 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। व्यापार में निर्णय लेते समय अधिक भावुकता रखना नुकसान का कारण बन सकता है, समय अनुसार खुद के स्वभाव में परिवर्तन लाने की जरूरत है। आर्थिक दृष्टि से आज का दिन शुभ रहेगा। विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में कोई नयी उपलब्धि मिल सकती है।
उपाय- गायत्री मंत्र का जाप करें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में व्यस्तता बनी रहेगी। मेहनत के उचित परिणाम प्राप्त होंगे। कुछ दिनों से पारिवारिक जीवन में चल रही दुविधा से बाहर निकलने में घर की किसी महिला से मदद मिलेगी। कार्यक्षेत्र का वातावरण आपके अनुकूल रहेगा।
उपाय- रात्रि में दूध का सेवन न करें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। व्यापारिक मुद्दों पर आपके द्वारा लिया गए निर्णय तारीफ के काबिल होंगे। मुश्किल परिस्थिति में अपने कार्य क्षमता पर भरोसा रखने से सभी स्थितियों का हल निकालने में सफल रहेंगे। दाम्पत्य जीवन में सामंजस्य बना रहेगा।
उपाय- मंदिर में पुजारी को पीले रंग के वस्त्र दान करें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। पड़ोसी के साथ किसी बात को लेकर वाद विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। कारोबार के लिए नई मशीनरी खरीदेंगे और उत्पादन को बढ़ाने के लिए नई तकनीक का प्रयोग करने से लाभ मिलेगा। संतान विशेष में उच्च शिक्षा की अपनी इच्छा आपके सामने जाहिर करेंगे।
उपाय- रसोई में बैठ कर भोजन करें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। आज अपने प्रतिद्वंद्वियों की गतिविधियों को नजरअंदाज करना हानि का कारण बनेगा। व्यवसाय को लेकर भाग दौड़ लगी रही परन्तु मेहनत के अनुकूल परिणाम मिलेंगे। विद्यार्थी आज किसी नए कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं।
उपाय- पानी वाला हरा नारियल मंदिर में दान करें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। कला और साहित्य से जुड़े लोगों को उनकी योग्यता के लिए सम्मानित किया जा सकता है। कार्यक्षेत्र में उच्च अधिकारी आपके काम से प्रसन्न होंगे और आपके वेतन में वृद्धि के बारे में विचार कर सकते हैं। जीवनसाथी के साथ शाम को घूमने का प्रोग्राम बनेगा।
उपाय- दुर्गा सप्तशती का पाठ करें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। संतान पक्ष से कोई शुभ समाचार मिलेगा। आज काम की अधिकता के कारण थकान महसूस करेंगे जिससे चिड़चिड़ापन जैसी स्थिति आप पर हावी रहेगी। मेडिटेशन से मानसिक तनाव में राहत मिलेगी। स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहें।
उपाय- काला-सफ़ेद कम्बल मंदिर में दान करें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। कार्यक्षेत्र के सभी काम आज सहकर्मियों की मदद से समय से पहले पूरी करेंगे। पारिवारिक माहौल आज खुशनुमा रहेगा। पति-पत्नी एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करेंगे। युवाओं को नौकरी से संबंधित परीक्षा में सफलता मिलेगी।
उपाय- मांस-मछली का सेवन न करें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। आज शुरू किये गए अधिकतम काम समय अनुसार बनते चले जाएंगे। मित्रों से आपके विचारों से सहमत होगा। आप अपनी दिनचर्या में कुछ सकारात्मक बदलाव करेंगे। किसी पुराने निवेश से आज आपको लाभ मिलेगा।
उपाय- नीम के वृक्ष की सेवा करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in