आज का राशिफल 27 सितंबर, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
punjabkesari.in Wednesday, Sep 27, 2023 - 10:32 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। बेहतर निर्णय लेने की प्रतिभा आपको व्यापार में अच्छी गति से लाभ दिलवाने में मदद करेगी। विद्यार्थी आज अपने कौशल को बढ़ाने की कोशिश करेंगे। शाम को किसी समारोह में शामिल होने का मौका मिलेगा। पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा।
उपाय- गायत्री मंत्र का जाप करें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। नौकरी की तलाश कर रहे व्यक्तियों को नौकरी पाने का सुनहरा अवसर मिलेगा। विद्यार्थी शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए घर के अनुभवी सदस्यों से सलाह लेंगे। माता के ख़राब चल रहे स्वास्थ्य में सुधार होगा।
उपाय- घर में चांदी के बर्तन रखें और उनका उपयोग करें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। व्यापारिक स्थितियां आपके नियंत्रण में रहेंगी। आज पड़ोस में चल रहे किसी धार्मिक काम में सहयोग करेंगे। सामाजिक कार्यों में आपकी रुचि बनी रहेगी। नवविवाहित व्यक्तियों को आज किसी नए मेहमान के आने की खुशखबरी मिलेगी।
उपाय- चने की दाल मंदिर में दान करें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। आज व्यापार से जुड़ा कोई भी बड़ा फैसला लेने से बचें। जीवन के प्रति सकारात्मक रवैया अपनाने की जरूरत है। मित्रों के साथ किसी मनोरंजक यात्रा पर जाने का प्रोग्राम बनाएंगे। बढ़ते खर्चों के कारण आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है।
उपाय- धर्म स्थान में सेवा करें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। बहुत दिनों से लंबित किसी जरूरी काम को आज पूरा करने में सफलता मिलेगी। व्यावसायिक संपर्कों में वृद्धि होगी। अपनी गुप्त योजनाओं को किसी के साथ साझा न करें, अन्यथा वे सार्वजनिक हो सकती है। फिजूलखर्ची पर नियंत्रण रखने की जरूरत है।
उपाय- दुर्गा मंदिर में हरे रंग की चूड़ियां अर्पित करें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। आज अटके कामों को जीवनसाथी की मदद से पूरा करने में सफलता मिलेगी। व्यापार में साझेदार के साथ पारदर्शिता रखें। आय के आवगमन की गति थोड़ी धीमे हो सकती है। घर में किसी महिला बुजुर्ग को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हो सकती है।
उपाय- चने की दाल गाय को खिलाएं।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। रोज़ एक ही तरीके की दिनचर्या को लेकर ऊब महसूस करेंगे। कार्यक्षेत्र में किसी जटिल समस्या के समाधान हेतू उच्च अधिकारियों आपकी सलाह पर विचार करेंगे। आज किसी को पैसा उधार न दें अन्यथा उधार दिया हुआ पैसा वापसी मिलने की सम्भावना कम है।
उपाय- मंदिर की छत पर एक तिकोना झंडा लगायें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। नौकरी करने वाले व्यक्तियों को आज किसी नए प्रोजेक्ट में काम करने का मौका मिलेगा। विद्यार्थी शिक्षा सम्बन्धी अपनी समस्याओं को दूर करने के लिए शिक्षकों की मदद लेंगे। युवा वर्ग अपने करियर को बेहतर बनाने के बारे में गंभीरता से विचार करेगा।
उपाय- मछलियों को आटे की गोलियां खाने को दें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। आर्थिक मुद्दों को लेकर मन में नये विचार आयेंगे, जिससे आय के स्रोत बढ़ाने में मदद मिलेगी। विद्यार्थियों को व्यर्थ की गतिविधियों से दूर रहने की जरुरत है। क्रोध और आवेश में लिए गए निर्णय अक्सर गलत होते हैं।
उपाय- लाल रंग का रुमाल अपने पास रखें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in