आज का राशिफल 25 सितंबर, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
punjabkesari.in Monday, Sep 25, 2023 - 11:07 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में कुछ दिनों से चल रहे व्यवधानों से मुक्ति मिलेगी। उच्च अधिकारी आपके काम से प्रसन्न रहेंगे। सहकर्मियों का सहयोग प्राप्त होगा। आज शुरू किये गए सभी काम सफलतापूर्वक संपन्न होंगे।
उपाय- लाल रंग के रुमाल अपने पास रखें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। नौकरी में जिम्मेदारियां बढ़ेंगी। पारिवारिक खर्चों में बढ़ोतरी के कारण मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ेगा। पैसों के लेन-देन में सावधानी बरतें। जोखिम भरी संपत्ति में निवेश करने से बचें। बिना सोचे-समझे लिए गए निर्णयों से हानि होगी।
उपाय- चांदी के पात्र में दूध पियें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। भविष्य की योजनाओं को क्रियान्वित करने के लिए उत्तम दिन है। काम को लेकर आपका फोकस देख उच्च अधिकारी खुश रहेंगे। विद्यार्थी अपनी पिछली गलतियों से सबक लेकर अपनी दिनचर्या में सुधार लाने की कोशिश करेंगे।
उपाय- चने की दाल मंदिर में दान करें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। विपरीत परिस्थिति में घर के बड़ों की सलाह आपके लिए राम बाण का काम करेगी। युवाओं को व्यर्थ की गतिविधियों से दूर रहने की सलाह दी जाती है। दाम्पत्य जीवन सामान्य रहेगा। नकद धन की कमी महसूस कर सकते हैं।
उपाय- तुलसी की माला धारण करें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। व्यवसाय को लेकर किसी भी निर्णय को फाइनल करने से पहले किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह अवश्य लें। आज आपकी मधुर वाणी का प्रभाव आपके आस-पास के लोगों पर पड़ेगा। कुछ समय पहले किये गए निवेश से आज लाभ मिलना शुरू होगा।
उपाय- ख़राब घड़ी घर में न रखें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में व्यस्तता बनी रहेगी जिस कारण शाम तक खुद को शारीरिक और मानसिक रूप से थका हुआ महसूस करेंगे परन्तु रात को अच्छे संगीत का लुत्फ उठाएंगे, जो आपके मानसिक तनाव को दूर करने में मदद करेगा।
उपाय- सफेद चंदन का टीका करें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में अपने रुके कामों को दोबारा शुरू करने में परेशानी होगी। आय के मुकाबले खर्चों की अधिकता बनी रहेगी। परिवार के साथ धार्मिक यात्रा पर जाने का प्रोग्राम बनेगा। विद्यार्थियों को नकारात्मक विचार रखने वाले व्यक्तियों से दूर रहने की जरूरत है।
उपाय- काले सफ़ेद तिल शिवलिंग पर अर्पित करें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। प्रॉपर्टी खरीदने से सम्बंधित योजनाओं के सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे। घर के बड़ों को स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। युवा अपने लक्ष्यों को लेकर गंभीर दिखाई देंगे। शॉपिंग करते समय अपने बजट का ध्यान रखें।
उपाय- शमी के पौधे की सेवा करें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। सामाजिक गतिविधियों में आपकी रूचि बढ़ेगी, जिससे आपके व्यक्तित्व में निखार लाएगा। विद्यार्थियों का ध्यान पढ़ाई से भटक सकता है। व्यावसायिक संपर्कों में वृद्धि होगी। घर में किसी मांगलिक कार्य के लिए योजना बनेगी।
उपाय- हनुमान जी को मीठा पान अर्पित करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Fast and festivals of december: इस पखवाड़े के दिन-पर्व-व्रत आदि

आज है देवताओं के कोतवाल श्री भैरवनाथ का जन्म उत्सव, दुष्ट ग्रहों से बचने के लिए करें उपाय और पढ़ें कथा

Kaal Bhairav Jayanti: आज मनचाहे लाभ के लिए प्रीति योग में करें बाबा भैरव की पूजा

बुधवार को करें ये 4 अचूक उपाय, हर काम में सफलता दिलवाएंगे भगवान गणेश