आज का राशिफल 3 सितंबर, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा

punjabkesari.in Sunday, Sep 03, 2023 - 07:12 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। दिन भर ऊर्जा और आत्मविश्वास से भरे रहेंगे। कार्यक्षेत्र में अपने सभी मुश्किल कामों को सरलता से निपटाने में सक्षम रहेंगे। विद्यार्थियों को परिश्रम के पूर्ण परिणाम प्राप्त होंगे। व्यापार के किसी जटिल मुद्दे पर घर के बड़ों के साथ चर्चा कर समाधान निकालने की कोशिश करेंगे। परिजनों का सहयोग मिलेगा।
उपाय- गुड़ खा कर घर से बाहर निकलें।

मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। आज किसी प्रभावशाली व्यक्ति से मिलने का मौका मिलेगा, जिसकी सलाह से अपने रुके कामों  सफलता मिलेगी। व्यापारिक संपर्कों में वृद्धि होगी। साझेदारी में यदि व्यापार कर रहे है तो एक दूसरे की सलाह से काम करने से लाभ मिलेगा। पुराने मित्रों से मिलने का मौका मिलेगा। दाम्पत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी।
उपाय- चांदी के पात्र में दूध पियें।

मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में अस्त व्यस्त चल रही परिस्थिति को सुधारने की कोशिश करेंगे। आपकी कार्यकुशलता में वृद्धि होगी। संतान से कोई सुखद समाचार मिलने की उम्मीद है। नकारात्मक प्रवृत्ति वाले व्यक्तियों से दूर रहें की कोशिश करें। घर के बड़ों की सलाह से व्यापार की बड़ी डील को प्राप्त करेंगे।
उपाय- विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।

मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में काम की व्यस्तता के कारण अपने निजी जरुरी कामों को स्थगित करना पड़ेगा। नौकरी में स्थानांतरण होने की सम्भावना है। पारिवारिक सदस्यों  के बीच उचित तालमेल बैठने में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। प्रॉपर्टी अथवा वहां खरीदने की योजना बना सकते हैं। ससुराल पक्ष से कोई मेहमान आपसे मिलने आएगा।
उपाय- बिजली का कोई खराब उपकरण घर में न रखें।

मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। कुछ नए कामों की योजनाएं बनायेंगे। नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को मनपसंद का काम मिलने से खुशी मिलेगी। आसपास के लोगों का व्यवहार आपके प्रति अच्छा रहेगा, जिससे एक सकारात्मक ऊर्जा को महसूस करेंगे।
उपाय- गौशाला में सेवा करें।

मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। आर्थिक मुद्दों को लेकर थोड़ा परेशान हो सकते हैं। व्यापार के महत्वपूर्ण निर्णयों को जल्दीबाजी में लेने से नुकसान उठाना पड़ेगा। कार्यक्षेत्र में अपनी योग्यता का पूर्ण उपयोग कर अपने अधिकारियों को प्रभावित करेंगे और सहकर्मियों का भी आपको पूरा सहयोग मिलेगा।
उपाय- मंदिर में दही दान करें।

मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। धार्मिक कार्यों में आपकी रूचि बढ़ेगी। निजी सभी कामों को आज सफलतापूर्वक संपन्न करेंगे। कुछ दिनों से चल रही मानसिक परेशानियां आज दूर होगी। घर के किसी बुजुर्ग महिला के स्वास्थ्य में थोड़ी गिरावट आ सकती है।
उपाय- बच्चों को खट्टी-मिट्ठी टॉफी खाने को दें।

मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। दाम्पत्य जीवन में तनाव आपकी ईगो के कारण आ सकता है। युवा भविष्य सम्बन्धी कुछ योजनाओं पर अपना ध्यान केन्द्रित रखेंगे। पारिवारिक गतिविधियों को लेकर भी व्यस्तता बनी रहेगी। नया वाहन खरीदने का विचार मन में घर बना सकता है।
उपाय- शमी के पौधे की सेवा करें।

मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। कामकाज के सिलसिले में आज का दिन लाभदायक रहेगा। गृहस्थ जीवन सुखद रहेगा। भाइयों और मित्रों के साथ मिलकर किसी रोमांचक जगह घूमने का प्रोग्राम बनायेंगे। दाम्पत्य जीवन में मधुरता बढ़ेगी। विद्यार्थियों का मन पढ़ाई में लगेगा।
उपाय- शिवलिंग पर गुलाब के फूल अर्पित करें।


आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News