आज का राशिफल 28 मई, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा

punjabkesari.in Sunday, May 28, 2023 - 07:11 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। दिन की शुरुआत सकारात्मक तरीके से होगी। सोचे हुए सभी काम आज पूर्ण करेंगे। युवा वर्ग के करियर में कुछ नए बदलाव आयेंगे। परिवार के सदस्यों के बीच चल रही कोई पुरानी समस्या बातचीत करके दूर करने की कोशिश करेंगे।
उपाय- लाल रंग के रुमाल अपने पास रखें।

मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। आपके शांत और कोमल स्वभाव की आपके परिजन प्रशंसा करेंगे। कारोबार के लिए छोटी यात्रा करनी पड़ेगी। नौकरी की तलाश कर रहे व्यक्तियों को आज सफलता मिलेगी। आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी।
उपाय- सार्वजनिक स्थान में जल उपलब्ध करवाएं।

मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। सामाजिक काम में जुड़े रहने से संपर्कों में वृद्धि होगी। जीवनसाथी के साथ कहीं घूमने का कार्यक्रम बनायेंगे। नौकरीपेशा व्यक्तियों के काम की उच्च अधिकारी तारीफ करेंगे और उनको पदोन्नति मिलने के रास्ते प्रशस्त होंगे।
उपाय- किसी पवित्र नदी के पानी से स्नान करें।

मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में काम की अधिकता के कारण थकावट महसूस करेंगे। कारोबार के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लेने में परेशानी होगी। निजी बातों को दूसरों के साथ शेयर न करें। कारोबार में अपने विरोधियों से सावधान रहें।
उपाय- बिजली का कोई खराब उपकरण घर में न रखें।

मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। आज अपने अभिमान और अहंकार पर नियंत्रण रखें। आज अचल संपत्ति में निवेश करने से बचें। संतान के स्वास्थ्य को लेकर कुछ चिंतित रहेंगे। निजी कार्यों को पूरा करना आज आपकी प्राथमिकता रहेगी।
उपाय- पानी वाला हरा नारियल मंदिर में दान करें।

मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। दाम्पत्य जीवन में बिना कारण तनाव की स्थिति बन सकती है। जबकि आज युगल प्रेमियों के बीच आपसी समझ बढ़ेगी। विद्यार्थियों की रूचि रचनात्मक कार्यों में बढ़ेगी। कहीं रुका हुआ पैसा आज वापस मिलने की सम्भावना है।
उपाय- सफेद चंदन का टीका करें।

मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। संतान को अच्छे करियर का विकल्प चुनने में मदद करेंगे। सरकारी नौकरी करने वाले व्यक्तियों के लिया आज का दिन उत्तम रहेगा। कारोबारी मुद्दों पर परिवार के बड़ों की सलाह का पालन करना लाभदायक होगा।
उपाय- काले तिल दूध में मिला का पीपल के पेड़ पर चढ़ाएं।

मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। रिश्तेदार के साथ चल रहे पुराने तनाव को दूर करने की कोशिश करेंगे। महत्वपूर्ण निर्णयों को जल्दीबाजी में लेने से नुकसान उठाना पड़ेगा। वैवाहिक जीवन में मधुरता बढ़ेगी। आज खराब वाहन को ठीक करवाने में पैसा व्यय करेंगे।
उपाय- रात में गुड़ का सेवन न करें।

मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। आज दिन की शुरुआत नयी आशा और उम्मीदों के साथ करेंगे। मित्रों और भाइयों की मदद कुछ दिनों से चल रही समस्या का हल निकाल पाने में सफल रहेंगे। पड़ोस में किस मांगलिक कार्य में शामिल होने का मौका मिलेगा।
उपाय- सौफ,छुआरे का दान करें।

 आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in

 1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

PunjabKesari kundli


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News