आज का राशिफल 23 मई, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा

punjabkesari.in Tuesday, May 23, 2023 - 07:15 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। व्यापारिक मामलों में आपकी उपस्थिति घर के छोटों के लिए प्रेरणादायक रहेगी। संपर्कों के दायरे में वृद्धि होगी। प्रॉपर्टी में निवेश करने की सोच रहे हैं तो आज के दिन अपनी योजनाओं को स्थगित करें।
उपाय- ताम्बे के बर्तन मंदिर में दान करें।

मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। पारिवारिक मुद्दों पर थोड़ी तनावपूर्ण स्थिति बनी रहेगी। माता का सहयोग हर परिस्थिति में मिलेगा। संतान की किसी परेशानी को सुलझाने में उसकी मदद करेंगे। विद्यार्थियों के रचनात्मक कार्य फलीभूत होंगे।
उपाय- पीपल के वृक्ष पर दूध चढ़ाएं।

मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। कारोबार में कोई बड़ा और लाभप्रद सौदा हाथ लगने की उम्मीद है। किसी जरूरतमंद की मदद करेंगे। परिवार के साथ किसी मनोरंजक स्थान में घूमने का कार्यक्रम बन सकता है। आज अतिरिक्त आय के नए साधन मिल सकते हैं।
उपाय- केले के वृक्ष की सेवा करें।

मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में महत्वपूर्ण निर्णयों को लेने में परेशानी हो सकती है। पैसों का लेन-देन करते समय सावधानी रखें। नौकरीपेशा व्यक्तियों को छोटी यात्रा करनी पड़ सकती है। विद्यार्थियों को आगामी परीक्षा में मनोवांछित परिणाम प्राप्त करने के लिए अधिक मेहनत करनी होगी।
उपाय- माता की सेवा करें और उनका आशीर्वाद लें।

मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। व्यापार में सोच-समझ कर निवेश किया जा सकता है, आज का दिन आपके अनुकूल रहेगा। संतान की गतिविधियों पर ध्यान देने की आवश्यकता है। व्यापार में उचित लाभ पाने के लिए आप अपनी वाक्पटुता का उपयोग करें।
उपाय- फिटकरी से दांत साफ़ करें।

मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। दूसरों के मामलों में दखलंदाजी न करें। कानूनी मामलों से दूर रहें। कार्यक्षेत्र में स्थितियां आपके अनुकूल बनी रहेंगी। आज व्यस्त दिनचर्या रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से आज का दिन बेहतर रहेगा।
उपाय- छोटी कन्याओं को मिश्री युक्त खीर खाने को दें।

मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। साझेदारी में कोई नया काम शुरू करने का विचार बना सकते हैं। आपके सरल स्वभाव की परिजन प्रशंसा करेंगे। घर के सदस्यों के बीच उचित तालमेल बना रहेगा। अपनी सकारात्मक सोच आपको आगे बढ़ने की प्रेरणा देगी।
उपाय- काला-सफ़ेद कम्बल मंदिर में दान करें।

मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। पारिवारिक जिम्मेदारियों में वृद्धि होगी परन्तु आप सभी कामों का बखूबी निर्वाह करेंगे। आज आप दूसरों की बातों से प्रभावित हो सकते हैं। संतान की पढ़ाई को लेकर आप संतुष्ट रहेंगे। कारोबार के लिए कोई नई मशीनरी खरीद सकते हैं।
उपाय- कुत्ते को रोटी में सरसों का तेल लगा कर खाने को दें।

मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। घर में किसी मांगलिक कार्य के चलते माहौल सुखद बना रहेगा। मित्रों के साथ किसी साहसिक यात्रा का कार्यक्रम बना सकते हैं। व्यक्तिगत कार्यों को सफलतापूर्वक पूर्ण करने में सफलता मिलेगी।
उपाय- चांदी का चौरस टुकड़ा अपने पास रखें।
 
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in

 1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

PunjabKesari kundli


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News